Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsSultanGanj Hosts Poetic Gathering Celebrating Emotions and Expressions
सुल्तानगंज में संध्याकालीन कवि गोष्ठी का आयोजन
सुल्तानगंज। निज संवाददाता अजगैबीनाथ साहित्य मंच सुल्तानगंज के बैनर तले शनिवार संध्याकालीन कवि गोष्ठी
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 4 May 2025 05:03 AM

सुल्तानगंज। निज संवाददाता अजगैबीनाथ साहित्य मंच सुल्तानगंज के बैनर तले शनिवार संध्याकालीन कवि गोष्ठी का आयोजन मंच के अध्यक्ष भवानंद सिंह प्रशांत की अध्यक्षता में किया गया। संचालन समन्वयक मनीष गूंज कर रहे थे। जिसमें बरियारपुर से संजीव प्रिरदर्शी उपस्थित थे। सर्व प्रथम शशि आनंद अलबेला ने सुनाया- तेरा उस बज्म में फिर से बुलाना, बहुत मुश्किल है मेरा लौट आना। कवियित्री उषा किरण साहा ने अपने मार्मिक गीत में बेटी की वेदनाओं को अंगिका में प्रस्तुत किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।