Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsSultanGanj-Deoghar Road Handed Over to RCD for Maintenance

करबल्ला से कच्ची कांवरिया पथ का मेंटेनेंस भी आरसीडी के जिम्मे

1.67 किमी सुल्तानगंज-देवघर सड़क अब पथ निर्माण विभाग के पास ग्रामीण कार्य विभाग ने

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 14 Feb 2025 03:24 AM
share Share
Follow Us on
करबल्ला से कच्ची कांवरिया पथ का मेंटेनेंस भी आरसीडी के जिम्मे

भागलपुर, वरीय संवाददाता। सुल्तानगंज-देवघर पथ की 1.67 किमी लंबी सड़क भी अब पथ निर्माण विभाग के हवाले हो गई है। पहले यह ग्रामीण कार्य विभाग के हवाले थी। ग्रामीण कार्य विभाग ने यह सड़क पथ निर्माण विभाग (आरसीडी) को स्थानांतरित किया है। इस संबंध में सरकार के उप सचिव मुकुल सहाय ने अधिसूचना जारी कर संबंधित जिलों के प्रशासनिक पदाधिकारियों को जानकारी दी है।

जारी अधिसूचना के मुताबिक, बिहमा के पास करबल्ला से कच्ची कांवरिया पथ ग्रामीण कार्य विभाग (आरडब्ल्यूडी) के जिम्मे दशकों से थी। श्रावणी मेला में इसके मेंटेनेंस को लेकर आरडब्ल्यूडी और आरसीडी में अधिकार क्षेत्र को लेकर अनबन होने लगती थी। इस समस्या के हल के लिए मुंगेर के जिलाधिकारी के पत्र और दोनों विभागों के कार्यपालक अभियंताओं के अनापत्ति प्रमाणपत्र की समीक्षा मुख्यालय स्तर पर हुई और यह सड़क आरसीडी के हवाले कर दी गई है।

ग्रामीण कार्य की करीब 20 किमी सड़कें अब आरसीडी की हुईं

जानकार बताते हैं कि खड़गपुर-तारापुर प्रमंडल की पांच अन्य सड़कें और एक पुल भी आरसीडी को दिया गया है। प्रमंडल की करीब 20 किमी ग्रामीण सड़कें अब आरसीडी के स्वामित्व में आ गई हैं। नए वित्तीय वर्ष में इन सड़कों का मेंटेनेंस अब आरसीडी के जिम्मे होगा। विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि अधिग्रहीत पथों के मामले में सड़क के विधिवत हस्तांतरण के बाद यदि किसी पथ या पथांश में ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा कोई काम कराया गया है तो उसके डीएलपी के बाद ही आरसीडी के कार्यपालक अभियंता द्वारा काम कराया जाएगा। आरसीडी को कहा गया कि यदि कोई काम समायोजित की जाती है तो डीपीआर में समाहित करने की सूचना आरडब्ल्यूडी को जरूर दी जाए। ताकि भविष्य में किसी प्रकार की निष्फल व्यय (अनफ्रूटफूल एक्सपेंडिचर) से बचा जा सके।

ये सड़कें भी आरसीडी के अधीन हुईं

1. वंशीपुर से धोबई वाया चकधोबई - 1.72 किमी

2. असरगंज गनैली मोहनगंज से धर्मराय बिहमा ब्राह्मण टोला - 2.18 किमी

3. धर्मराय बिहमा पथ के चौरा नदी पर पुल : 35.40 मीटर

4. पीडब्ल्यूडी रोड तारापुर खड़गपुर से सताहरा : 1.80 किमी

5. रणगांव से भगलपुरा पथ : 6.20 किमी

6. खड़गपुर-तारापुर एसएच से मधुरा-विसय गांव तक वाया जमुनागढ़ टीला : 4.15 किमी

कोट

विभागीय स्तर पर पथ के स्वामित्व के बदलाव का निर्णय लिया गया है। अब स्थानांतरित पथों के मेंटेनेंस का जिम्मा आरसीडी के पास होगा।

- चंद्रहास कुमार, अधीक्षण अभियंता, आरडब्ल्यूडी, मुंगेर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें