सुपौल : मानव जीवन से मुक्ति पाने के लिए ईश्वर की भक्ति जरूरी -स्वामी वेदानंद जी महाराज
सुपौल जिला में संतमत सत्संग का दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन शांति और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। राघोपुर प्रखंड के वायसी डुमरी पंचायत में आयोजित इस कार्यक्रम में महिला और पुरुष सत्संग प्रेमियों की भीड़...
करजाईन बाजार, एक संवाददाता। सुपौल जिला संतमत सत्संग का दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन गुरुवार को शांति पूर्ण व हर्षोल्लास के माहौल में संपन्न हो गया । राघोपुर प्रखंड के वायसी डुमरी पंचायत में आयोजित दो दिवसीय संत मत सत्संग के अंतिम व समापन के दिन महिला व पुरूष सत्संग प्रेमियों का जनसैलाब उमड़ पड़ा । बाहर व दूर दराज से आने वाले सत्संग श्रोताओं के लिए खाने पीने का भी पुख्ता इंतजाम सत्संग प्रबंधनने किया था । सत्संग को सफल बनाने के लिए महर्षि मेही के परम शिष्य स्वामी वेदानंद जी महाराज के अलावे जिले के विभिन्न कोने -कोने से आये पूज्यवाद संतो व वक्ताओं ने सत्संग के माध्यम से श्रोताओं को सत्संग के ज्ञान व लाभ के बारे में जानकारी दी । अपने संबोधन के दौरान स्वामी वेदानंद जी महाराज ने कहा कि मानव को अपनी जीवन से मुक्ति पाने के लिए ईश्वर की भक्ति जरूरी है । मनुष्यों को काम , क्रोध , लोभ , मोह व पाप इन पाँच महापापों से दूर रहना चाहिए । सत्संग को सफल बनाने के लिए देवनारायण मेहता , महामंत्री शिवनारायण मेहता , नरेश मेहता , सत्यनारायण मेहता , पूर्व मुखिया संजीव कुमार मंटू मेहता , हरिनारायण मेहता , के अलावे डुमरी एवं रतनपुरा सत्संग भवन के सदस्यों के अलावे ग्रामीणों के अथक प्रयास के वावजूद सत्संग सफल हुआ । स्वागत गान अंशिका कुमारी व साक्षी कुमारी ने की जबकि मंच संचालन का कार्य संजय सत्यार्थी महाराज ने किया ।गुरु मन सूरत को गगन पर चढाना , दया करके सत्य धुन की धारा बहाना , पापों के संस्कार जन्मों के मेरे है जो दया कर गुरुवर क्षमा को मिटाना के माध्यम से डुमरी निवासी मंटू मेहता ने सत्संग में उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।