Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsSuccessful Second Day of Umang Zonal Sports Competition in Supaul Engineering Colleges

सुपौल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में उमंग जोनल प्रतियोगिता

सुपौल के इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित उमंग जोनल का दूसरा दिन सफल रहा। इस चार दिवसीय प्रतियोगिता में मधेपुरा, सहरसा और सुपौल इंजीनियरिंग कॉलेज ने भाग लिया। विभिन्न खेलों और साहित्यिक इवेंट्स का आयोजन...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 10 Jan 2025 05:28 PM
share Share
Follow Us on

सुपौल। जिला मुख्यालय स्थित इंजीनियरिंग में आयोजित उमंग जोनल का दूसरा दिन सफल रहा। चार दिवसीय खेल प्रतियोगिता मधेपुरा इंजीनियरिंग कॉलेज, सहरसा इंजीनियरिंग कॉलेज, और सुपौल इंजीनियरिंग कॉलेज के बीच आयोजित किया गया है । राष्ट्रीय गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई ।जिसके बाद स्पोर्ट और लिटरेरी क्लब द्वारा विभिन्न इवेंट्स का आयोजन किया गया। इन इवेंट्स में क्रिकेट, बैडमिंटन, कबड्डी, वॉलीबॉल, कैरम, टेबल टेनिस, चैस, डिस्कस, शॉर्ट पुट, जेवलिन, क्विज, स्टोरी राइटिंग, एस्से राइटिंग, डिबेट, और ग्रुप डिस्कशन शामिल थे। इस खेल प्रतियोगिता में तीनों कॉलेज ने अपनी स्पर्धा दिखाई। लॉन्ग जंप बॉयज़ में सुपौल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के प्रतिभागी ने जीत हासिल की, जबकि मधेपुरा इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रतिभागी रनर-अप रहे। लॉन्ग जंप गर्ल्स में सुपौल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग की प्रतिभागी ने जीत हासिल की, जबकि मधेपुरा इंजीनियरिंग कॉलेज की प्रतिभागी रनर-अप रहीं। इस उमंग को सफल बनाने में संस्थान प्राचार्य डॉ. अच्युतानंद मिश्रा के साथ-साथ स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर इंचार्ज आनंद प्रकाश, पंकज सिंह, डॉ. चंदन कुमार, नंदन कुमार राजू, गोपाल कृष्ण, और डॉ. चंद्रशेखर कुमार के साथ सभी फैकेल्टी और स्टूडेंट कोऑर्डिनेटर ने भी आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।आयोजन के माध्यम से छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला, और यह आयोजन छात्रों के बीच सामाजिक और खेल संबंधी जागरूकता को बढ़ावा देने में सफल रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें