पॉलिटेक्निक कॉलेज के कैंपस में 15 जिलों के 400 छात्रों का चयन
भागलपुर के बरारी स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में सोमवार को पूल कैंपस प्लेसमेंट आयोजित किया गया। 15 से अधिक पॉलिटेक्निक कॉलेजों के 500 छात्रों ने भाग लिया, जिनमें से 400 छात्रों का विभिन्न कंपनियों...

भागलपुर, वरीय संवाददाता बरारी स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में सोमवार को पूल कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। इसमें कोसी-सीमांचल व पूर्वी बिहार तथा पटना समेत बिहार के 15 से ज्यादा पॉलिटेक्निक कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। संस्थान के प्राचार्य डॉ कमल किशोर पांडे ने बताया कि कैंपस में पांच सौ से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए, इनमें चार सौ का अंतिम रूप से विभिन्न कंपनियों ने चयन किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन छात्रों को उद्योगों की जरूरतों से जोड़ते हैं और उनके भविष्य की नींव रखते हैं। कैंपस रिक्रूटमेंट में बांका, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, जहानाबाद, सीतामढ़ी, आरा व पटना समेत 15 जिलों के छात्र-छात्राएं पहुंचे थे। मौके पर संस्थान के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर अमित कुमार व अमलेंदु कुमार तथा मीडिया प्रभारी प्रतिमा दुसाध समेत अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।