Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरSuccessful Conclusion of 5-Day Gaushala Mela During Chhath Puja in Chakai

जमुई: चकाई बाजार में गोशाला मेला सम्पन्न

छठ पूजा के अवसर पर चकाई बाजार नावा आहर छठ घाट पर 5 दिवसीय गौशाला मेले का शांतिपूर्ण समापन हुआ। शोभा यात्रा में श्रद्धालुओं ने देवी देवताओं की प्रतिमाओं को सजाया और विसर्जित किया। चकाई पुलिस ने सुरक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 13 Nov 2024 12:35 PM
share Share

चकाई, निज संवाददाता। छठ पूजा के अवसर पर चकाई बाजार नावा आहर छठ घाट पर लगने वाले 5 दिवसीय गौशाला मेले का बीते मंगलवार को शांतिपूर्ण ढंग से समापन हो गया। इस मौके मंगलवार रात्रि को छठ पूजा समिति के सदस्यों द्वारा भब्य शोभा यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर गौशाला मेले में लगाई गई विभिन्न देवी देवताओं की प्रतिमाओं को छोटे बड़े वाहनों पर रखकर वाहन को फुल, झालर आदि से सजाया गया। उसके उपरांत शोभा यात्रा नावा आहर छठ घाट स्थित सूर्य मंदिर से आरम्भ होकर चकाई चौक, सरकारी बस पड़ाव, सब्जी मार्केट, जयप्रकाश चौक, चकाई मोड़, प्रखंड कार्यालय, पंचमुखी मोड़ होते हुए तथा नगर भर्मण करते हुए निचे बाजार के बाद नावा आहर छठ घाट पर पहुंचा।जहां स्तुति, आरती के बाद नम आँखों से सभी देवी देवताओं की प्रतिमा को आहर में विसर्जित किया गया। इसके पूर्व शोभा यात्रा में शामिल सैकड़ों श्रद्धांलुओं ने ढोल बाजे, डीजे की ताल एवं धुन पर नाचते गाते जम कर देवी देवताओं का जयकारा लगाते दिखे।वहीं किसी भी अप्रिय घटना से निपटने एवं शोभा यात्रा को शांतिपुर्वक सम्पन्न कराने को लेकर चकाई पुलिस काफी सक्रिय दिखी।खुद चकाई थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ कमान संभाल रखा था। वहीं उन्होंने गौशाला मेला के शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो जाने पर समिति के सदस्यों सहित चकाई की आम जनता का धन्यवाद किया।शोभा यात्रा में पूजा समिति के अध्यक्ष पपू गुप्ता, सचिव बजरंगी गुप्ता, कोषाध्यक्ष श्रवण लहरी, सदस्य पवन केशरी, प्रमोद गुप्ता, संजय गुप्ता, उपेन्द राणा, शंकर साह,एवं टिंकू सिंह सहित दर्जनों लोग शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें