फरार दोनों छात्राएं पटना जंक्शन से बरामद, स्टेशन पर ट्रेन का कर रही थी इंतजार
कृष्णानंद इंटर स्तरीय विद्यालय परिसर में स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय से भागी थी दो
स्टेशन रोड स्थित कृष्णानंद इंटर स्तरीय विद्यालय परिसर में स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (माध्यमिक) टाइप-फोर के छात्रावास से बुधवार की रात दीवार फांदकर फरार हुई दो छात्राओं के मामले में सुल्तानगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दोनों छात्राओं को पटना स्टेशन से सकुशल बरामद कर लिया गया है। बताया जाता है कि वे पटना से दूर जाने के लिए ट्रेन बदलने की कोशिश कर रही थीं, लेकिन उससे पहले ही उन्हें पकड़ लिया गया। साथ ही एक लड़का भी था, जो पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गया। दोनों छात्राओं के फरार होने की सूचना मिलने पर शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया था। छात्रावास की वार्डेन ज्योति कुमारी ने जब प्रार्थना के दौरान दोनों छात्राओं को अनुपस्थित पाया, तो उन्होंने जांच शुरू कर दी। विभागीय अधिकारियों को सूचना देने के बाद थाने में लिखित आवेदन देकर दोनों छात्राओं के गायब होने का मामला दर्ज कराया गया। थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज की और दोनों नाबालिग छात्राओं को सुरक्षित बरामद करने के लिए प्रयास तेज कर दिए। संभावित ठिकानों पर छापेमारी की गई, और इसी दौरान मोबाइल लोकेशन के आधार पर पटना जंक्शन से दोनों छात्राओं को सकुशल बरामद कर लिया गया। परिजनों ने उनकी पहचान की।
डीएसपी एवं थानाध्यक्ष प्रियरंजन ने बताया कि दोनों छात्राएं पटना जंक्शन पर कहीं दूर भागने की योजना बना रही थीं, लेकिन सुल्तानगंज पुलिस के पहुंचने पर दोनों को पकड़ लिया गया। उनसे पूछताछ की जा रही है और सुल्तानगंज लाकर कोर्ट में बयान दर्ज कराने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। एक छात्र से भी पुलिस पूछताछ कर रही है।
इसी बीच, शुक्रवार को कक्षा नवमीं की एक अन्य छात्रा के लापता होने की सूचना पर उसके परिजन छात्रावास पहुंचे और घटना की जानकारी ली। इस दौरान परिजनों ने छात्रावास प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया। वहीं, छात्रावास की वार्डेन ज्योति कुमारी ने बताया कि दोनों छात्राओं को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है, और इसकी जानकारी परिजनों को दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।