Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsSubmit up to 15 papers for incentive money

प्रोत्साहन राशि के लिए 15 तक जमा करें कागजात

मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना से जो छात्र वंचित हैं। वह 15 फरवरी तक कागजात कार्यालय में जमा कर सकते...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 1 Feb 2021 03:33 AM
share Share
Follow Us on
प्रोत्साहन राशि के लिए 15 तक जमा करें कागजात

भागलपुर, वरीय संवाददवाता

मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना से जो छात्र वंचित हैं। वह 15 फरवरी तक कागजात कार्यालय में जमा कर सकते हैं। मार्च तक छात्रों को प्रोत्साहन राशि का भुगतान कर दिया जाएगा।

अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय के प्रभारी सहायक निदेशक सह वरीय उपसमाहर्ता मृत्युंजय कुमार द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत वर्ष 2020 में बिहार इंटरमीडिएट एजुकेशन काउंसिल पटना से इंटरमीडिएट में प्रथम श्रेणी से उतीर्ण अल्पसंख्यक (मुस्लिम) छात्राओं को 15 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान है। बिहार राज्य मदरसा एजुकेशन बोर्ड पटना से मौलवी में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण अल्पसंख्यक छात्राओं को 15 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि तथा बिहार राज्य मदरसा एजुकेशन बोर्ड पटना से फोकानिया में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को 10 हजार रुपए देने का प्रावधान है। कहा गया है कि इस योजना से वंचित छात्र और छात्राएं प्रवेश पत्र, अंक पत्र, आधार कार्ड और बैंक पासबुक की स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति मोबाइल नम्बर के साथ 15 फरवरी तक जिला अल्पसंख्यक कार्यालय में जमा कर दें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें