प्री-पीएचडी 2020 की परीक्षा का छात्र कर रहे इंतजार
टीएमबीयू में प्री पीएचडी 2020 की परीक्षा का छात्र इंतजार कर रहे हैं। छात्र विश्वविद्यालय का चक्कर लगा रहे...
भागलपुर। कार्यालय संवाददाता
टीएमबीयू में प्री पीएचडी 2020 की परीक्षा का छात्र इंतजार कर रहे हैं। छात्र विश्वविद्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। साथ ही अधिकारियों से मिलकर नयी तिथि जारी करने की मांग कर रहे हैं। वहीं छात्र संगठन भी इस दिशा में मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द प्री पीएचडी 2020 की परीक्षा ली जाए। वहीं आसपास के विश्वविद्यालयों ने टेस्ट लेने की तैयारी शुरू कर दी है। भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय ने 28 जनवरी तक आवेदन जमा करने की तिथि भी जारी कर दी है। विश्वविद्यालय प्रशासन की मानें तो पोस्ट ग्रेजुएट रिसर्च काउंसिल की बैठक के लिए राजभवन को पत्र लिखा गया है। मगर अब तक कोई निर्देश नहीं मिला है।
राजभवन से निर्देश आने के बाद पोस्ट ग्रेजुएट रिसर्च काउंसिल की बैठक होगी। जिसमें विषयवार विश्वविद्यालय को सीट की जानकारी दी जाएगी। इसके बाद आगे परीक्षा की तिथि विश्वविद्यालय जारी करेगा।
स्थायी कुलपति नहीं होने से आ रही समस्या
प्रभारी कुलपति होने की वजह से किसी भी तरह का निर्णय लेने के लिए राजभवन से दिशा निर्देश लेना पड़ता है। अगर स्थायी कुलपति होते तो इस दिशा में तेजी से काम हो सकता था। अभाविप के विश्वविद्यालय संयोजक संजय झा ने कहा कि टीएमबीयू जैसे विश्वविद्यालय में जल्द ही स्थायी कुलपति की नियुक्ति की जाए। ताकि विश्वविद्यालय का काम ससमय पूरा हो सके।
गाइड की कमी होगी दूर
छात्रों की मांग पर सिंडिकेट ने सहायक प्राध्यापक का प्रोबेशन अवधि एक साल के लिए कर दिया गया है। इससे आगे गाइड की समस्या नहीं होगी। क्योंकि इससे विषयवार कई नए शिक्षक गाइड का काम कर सकेंगे। वहीं 2019 में ली गयी परीक्षा के छात्र का रिसर्च मैथोलॉजी की कक्षाएं चल रही हैं। नियमित कक्षाएं कर रहे छात्रों के सामने छात्रावास की समस्या बनी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।