विवि में अवकाश के बाद भी पहुंचे विद्यार्थी
भागलपुर के टीएमबीयू में मकर संक्रांति के दिन अवकाश था, फिर भी कई विद्यार्थी परीक्षा विभाग के काम से विवि पहुंचे। उन्हें गार्ड ने बताया कि विवि में अवकाश है, जिससे वे वापस लौटे। कई विद्यार्थियों का...
भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू में मंगलवार को मकर संक्रांति को लेकर अवकाश था। बावजूद, सुबह विद्यार्थी परीक्षा विभाग के काम से विवि पहुंच गए थे। वे लोग अपने पेंडिंग रिजल्ट, अंकपत्र, मूल प्रमाणपत्र, प्रोविजनल सहित अन्य मामलों को लेकर पहुंचे थे। विवि पहुंचने पर जब उन्हें गार्ड द्वारा बताया गया कि विवि में अवकाश है तब वे लोग वापस लौटे। तारापुर से पहुंचे रौशन कुमार ने कहा कि उसका रिजल्ट पेंडिंग है। अवकाश के बारे में ध्यान नहीं था, इस कारण वह विवि आ गया। अब दोबारा उसे आना पड़ेगा। इसी तरह के कई और विद्यार्थी थे, जो जिले व जिले के बाहर के जिलों से पहुंचे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।