पीआरटी रिजल्ट को लेकर छात्रों ने दर्ज करायी आपत्ति

प्री पीएचडी टेस्ट (पीआरटी) की परीक्षा में शामिल 10 से अधिक विषयों के छात्रों ने रिजल्ट को लेकर आपत्ति दर्ज करायी है। छात्रों ने ऑनलाइन और ऑफलाइन अपनी शिकायत विश्वविद्यालय को भेजी...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 30 May 2020 06:14 PM
share Share

प्री पीएचडी टेस्ट (पीआरटी) की परीक्षा में शामिल 10 से अधिक विषयों के छात्रों ने रिजल्ट को लेकर आपत्ति दर्ज करायी है। छात्रों ने ऑनलाइन और ऑफलाइन अपनी शिकायत विश्वविद्यालय को भेजी है। ऐसे छात्रों की संख्या काफी है।

छात्रों ने पेपर टू के रिजल्ट को लेकर आपत्ति दर्ज करायी है। साथ ही विश्वविद्यालय से मांग की है कि पेपर टू की कॉपी की फिर से जांच करायी जाय ताकि छात्रों को सही अंक मिल सके। इसको लेकर सीसीडीसी कार्यालय की ओर से परीक्षा समन्वय समिति के कॉर्डिनेटर प्रो. एके ठाकुर को भेज दिया है।

समन्वय समिति लेगा निर्णय

रसायनशास्त्र, भौतिकी, जंतु विज्ञान, प्राणी विज्ञान, सांख्यिकी, कॉमर्स, इंग्लिश, हिंदी, सोशियोलॉजी, इतिहास, राजनीति विज्ञान, गांधी विचार सहित कई विषयों के छात्र इसमें शामिल है। इसको लेकर जल्द ही परीक्षा समन्वय समिति की अगली बैठक में निर्णय लिया जाएगा। हालांकि विश्वविद्यालय का दावा है कि कॉपी जांच में कहीं से भी गड़बड़ी नहीं हुई है। परीक्षा समन्वय समिति के कॉर्डिनेटर प्रो. एके ठाकुर ने कहा कि परीक्षा समन्वय समिति में इस पर चर्चा के बाद कुलपति के निर्देश पर आगे निर्णय लिया जाएगा।

जून से टलकर जुलाई में इंटरव्यू

इस बीच पीआरटी के छात्रों के इंटरव्यू की तिथि 15 जून से बढ़कर 15 जुलाई को होने की संभावना दिख रही है। इसको लेकर भी प्रभारी कुलपति के निर्देश का इंतजार है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें