बीलिस में विद्यार्थियों को फार्म भरने में हो रही परेशानी
भागलपुर में टीएमबीयू के सेंट्रल लाइब्रेरी में बीलिस कोर्स के विद्यार्थियों को परीक्षा फार्म भरने में कठिनाई हो रही है। निदेशक की अनुपस्थिति के कारण फार्म फारवर्ड नहीं हो पा रहे हैं। विद्यार्थियों ने...

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू के सेंट्रल लाइब्रेरी में संचालित बीलिस कोर्स के विद्यार्थियों को परीक्षा फार्म भरने में परेशानी हो रही है। दरअसल, कई माह से वहां निदेशक नहीं हैं। इस वजह से फार्म फारवर्ड नहीं किया जा रहा है। जबकि फार्म भरने की तारीख परीक्षा विभाग द्वारा दे दी गई है। इस समस्या को लेकर शनिवार को काफी संख्या में विद्यार्थी परीक्षा विभाग पहुंचे थे। इसमें प्रवीण, कमेलश, गौरव कुमार, अंजली कुमारी, नेहा कुमारी आदि शामिल थे। उन्होंने कहा कि समस्या का समाधान होने के लिए निदेशक की नियुक्ति होनी चाहिए। परीक्षा नियंत्रक डॉ. कृष्ण कुमार ने कहा कि मामले की जानकारी वरीय कुलपति को दी जाएगी। साथ ही फार्म विभाग में जमा करने को कहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।