Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsStudents above 18 years must take the vaccine Vice Chancellor

18 वर्ष से अधिक के छात्र जरूर लें टीकाः कुलपति

टीएमबीयू कोविड सेल की हुई ऑनलाइन बैठक लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाने पर जोर भागलपुर,...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 19 May 2021 04:42 AM
share Share
Follow Us on

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) कोविड सेल की ऑनलाइन बैठक मंगलवार को कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता की अध्यक्षता में हुई। बैठक के दौरान सेल के सदस्यों का परिचय डीएसडब्ल्यू सह कोविड सेल के संयोजक ने कराया। इस दौरान कुलपति ने कहा कि योजनाबद्ध तरीके से कोरोना की रोकथाम के लिए विश्वविद्यालय स्तर पर सार्थक पहल की जाएगी। इसके लिए समय-समय पर निरंतर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे। ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में शिक्षकों, कर्मियों, छात्रों और आमलोगों को जागरूक किया जाएगा। जांच और जागरूकता कार्यक्रम लगातार चलाए जाएंगे। वहीं हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किया जाएगा। कुलपति ने टीकाकरण के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 18 वर्ष से ऊपर के छात्र-नौजवान सहित सभी लोग टीका जरूर लें।

एनएसएस के अधिकारी को दी गई जिम्मेदारी

टीकाकरण के कार्यों को बढ़ावा देने में एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी आगे आएं। सभी कम-से-कम 20 छात्रों का रजिस्ट्रेशन जरूर कराएं। एनएसएस समन्वयक ने वीसी को बताया कि टीएमबीयू के कॉलेजों में 31 कार्यक्रम पदाधिकारी कार्यरत हैं। कुलपति ने कहा कि एनएसएस की सक्रियता बढ़नी चाहिए। इस बीच ऑनलाइन प्रतियोगिताएं सहित सकारात्मक संदेश समाज में दें। संयोजक को व्हाट्सएप ग्रुप बनाने का निर्देश दिया, ताकि सेल के सभी सदस्य एक दूसरे से जुड़े रहें। बैठक में सेल के सभी 10 सदस्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें