Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsStudent Falls Ill During Intermediate Exam Medical Response Delayed

कटिहार : इंटर की परीक्षा में एक परीक्षार्थी की तबीयत बिगड़ी, केंद्र में मचा अफरा तफरी

बारसोई निज प्रतिनिधि इंटरमीडिएट परीक्षा मैं बुधवार को उच्च विद्यालय बारसोई मैं दे रही

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 5 Feb 2025 05:52 PM
share Share
Follow Us on
कटिहार : इंटर की परीक्षा में एक परीक्षार्थी की तबीयत बिगड़ी, केंद्र में मचा अफरा तफरी

बारसोई निज प्रतिनिधि इंटरमीडिएट परीक्षा मैं बुधवार को उच्च विद्यालय बारसोई मैं दे रही परीक्षा एक परीक्षार्थी आरती दास की तबीयत बिगड़ गई तथा केंद्र में अफरा तफरी मच गई । स्कूल के प्रधान अध्यापक मोहम्मद सरफराज आलम ने तुरंत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दूरभाष पर संपर्क की लेकिन चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा । जैसे ही इस घटना की जानकारी डीसीएलआर प्रियंका कुमारी को मिली तुरंत उन्होंने अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सक से संपर्क कर मेडिकल टीम के साथ एंबुलेंस भेजने को कहा। बता दे की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी छुट्टी में रहने के कारण उनके जगह पर डॉक्टर रितिका कुमारी को प्रभार मिला हुआ था ।लेकिन दिन के 11:00 बजे तक कार्यालय नहीं पहुंची थी । परीक्षा दे रही छात्रा की तबीयत और भी ज्यादा बिगड़ने लगी तो तुरंत मेडिकल टीम ने एंबुलेंस में लेकर अनुमंडल अस्पताल इलाज के लिए लाया गया ।डीसीएलआर प्रियंका कुमारी ने तुरंत अनुमंडल अस्पताल पहुंच कर अपनी उपस्थिति में बीमार छात्र का इलाज कराया तथा उपस्थित चिकित्सक को विशेष ध्यान देने के लिए कहा । वही घटना की सूचना मिलते ही शिक्षा पदाधिकारी मुमताज अहमद भी अनुमंडली अस्पताल पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया । वही इस संबंध में डीसीएलआर प्रियंका कुमारी ने कहा कि उच्च विद्यालय बारसोई में इंटर की परीक्षा में एक परीक्षार्थी की परीक्षा केंद्र में तबियत बिगड़ गई थी जिसका प्राथमिक उपचार हो गई है अभी खतरे से बाहर है । सूचना प्राप्त हुई की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के जगह अतिरिक्त प्रभार में डॉक्टर रितिका कुमारी है जो दिन के 11:00 तक कार्यालय नहीं पहुंचे हैं तथा सूचना के बाद भी परीक्षार्थी की जानकारी तक नहीं ली यह दुखद बात है

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें