Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsStrict Regulations Imposed on X-Ray and Ultrasound Services at Mayaganj Hospital

अब ओपीडी खुले रहने तक करना होगा एक्सरे और अल्ट्रासाउंड

भागलपुर के मायागंज अस्पताल के ओपीडी में एक्सरे और अल्ट्रासाउंड जांच के लिए नई सख्ती लागू की गई है। अधीक्षक डॉ. केके सिन्हा ने निर्देश दिए हैं कि मरीजों की कमी या 100 जांच के बाद किसी भी मरीज को वापस...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 22 Nov 2024 12:37 AM
share Share
Follow Us on

भागलपुर, वरीय संवाददाता मायागंज अस्पताल के ओपीडी में अब एक्सरे व अल्ट्रासाउंड जांच सेंटरों की मनमानी नहीं चलेगी। मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. केके सिन्हा ने कहा कि मरीज न होने या फिर 100 मरीज की जांच के बाद एक्सरे जांच न करने की प्रवृत्ति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गुरुवार को ओपीडी में एक्सरे व अल्ट्रासांड जांच करने वाली दोनों आउटसोर्सिंग एजेंसी को पत्र लिखकर अधीक्षक ने स्पष्ट निर्देश जारी कर दिया कि चाहे मरीज हो या न हो, हर हाल में ओपीडी जब तक खुला रहेगा, तब तक मरीज का अल्ट्रासाउंड जांच करना होगा। वहीं 100 एक्सरे जांच करने के बाद मरीजों को नहीं लौटाना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें