अब ओपीडी खुले रहने तक करना होगा एक्सरे और अल्ट्रासाउंड
भागलपुर के मायागंज अस्पताल के ओपीडी में एक्सरे और अल्ट्रासाउंड जांच के लिए नई सख्ती लागू की गई है। अधीक्षक डॉ. केके सिन्हा ने निर्देश दिए हैं कि मरीजों की कमी या 100 जांच के बाद किसी भी मरीज को वापस...
भागलपुर, वरीय संवाददाता मायागंज अस्पताल के ओपीडी में अब एक्सरे व अल्ट्रासाउंड जांच सेंटरों की मनमानी नहीं चलेगी। मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. केके सिन्हा ने कहा कि मरीज न होने या फिर 100 मरीज की जांच के बाद एक्सरे जांच न करने की प्रवृत्ति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गुरुवार को ओपीडी में एक्सरे व अल्ट्रासांड जांच करने वाली दोनों आउटसोर्सिंग एजेंसी को पत्र लिखकर अधीक्षक ने स्पष्ट निर्देश जारी कर दिया कि चाहे मरीज हो या न हो, हर हाल में ओपीडी जब तक खुला रहेगा, तब तक मरीज का अल्ट्रासाउंड जांच करना होगा। वहीं 100 एक्सरे जांच करने के बाद मरीजों को नहीं लौटाना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।