Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsStrict Measures to Curb Ragging in Bihar Medical Colleges

रैगिंग को लेकर दिशा निर्देश जारी, एक माह में देना होगा पीड़ित को न्याय

भागलपुर में, स्वास्थ्य विभाग ने सभी मेडिकल कॉलेजों में रैगिंग रोकने के लिए कठोर कदम उठाने का निर्देश दिया है। उप सचिव दिनेश कुमार झा ने प्राचार्यों को एक पत्र में कहा कि रैगिंग की घटनाओं की सूचना...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 16 April 2025 04:16 AM
share Share
Follow Us on
रैगिंग को लेकर दिशा निर्देश जारी, एक माह में देना होगा पीड़ित को न्याय

भागलपुर, वरीय संवाददाता जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज समेत सूबे के सभी मेडिकल कॉलेजों में रैगिंग को रोकने के लिए कड़े एवं प्रभावी कदम उठाने का निर्देश जारी हुआ है। स्वास्थ्य विभाग के उप सचिव दिनेश कुमार झा ने जेएलएनएमसीएच के प्राचार्य समेत सूबे के सभी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्यों को जारी पत्र में कहा गया है कि न केवल रैगिंग को रोकने के लिए कड़े एवं प्रभावी कदम उठाया जाये। वहीं रैगिंग होने की दशा में एक माह के अंदर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए इसकी सूचना एनएमसी को भेजनी होगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सभी प्राचार्य बताये कि उनके मेडिकल कॉलेज में पीजी व एमबीबीएस की कितनी सीटें हैं। उसे भेजे गये प्रपत्र में भरकर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को भेज दें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें