ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले 140 लोगों का ड्राइविंग लाइसेंस रद्द
पुलिस और परिवहन विभाग ने संयुक्त रूप से की कार्रवाई तीन बार से ज्यादा नियमों
भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले गाड़ी चालकों पर नकेल कसने का काम शुरू कर दिया गया है। पुलिस द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के आलोक में परिवहन विभाग द्वारा पहली सूची में 140 लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस को तत्काल प्रभाव से रद्द या सस्पेंड कर दिया गया है। जिला मोटरयान निरीक्षक एसएन मिश्र ने बताया कि ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वाले लोगों के खिलाफ विभाग द्वारा कठोर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस और परिवहन विभाग के द्वारा दिए गए डाटा के आलोक पर भागलपुर जिला के 140 लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस को रद्द या तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 में 61, 2023 में 35, 2022 में 15 और वर्ष 2021 में तीन बार से अधिक गलती करने वाले 29 लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस को रद्द या सस्पेंड कर दिया गया है। एमवीआई ने बताया कि आम लोगों से लगातार अपील की जा रही है कि ट्रैफिक नियमों का पालन करें।
नियम का उल्लंघन करने पर होगा लाइसेंस रद्द
कोई व्यक्ति तीन बार से ज्यादा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करता है, तो उसका ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड कर दिया जाएगा। वहीं, अगर वह उसके बाद भी ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया गया तो उसका ड्राइविंग लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। किसी को वाहन चलाते समय लाल बत्ती जंप करने, ओवरस्पीडिंग, ओवरलोडिंग, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हुए तीन से अधिक बार चालान मिला तो संबंधित व्यक्ति का लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।