यात्रा के दौरान अश्लील गाना बजाने पर होगी कार्रवाई
भागलपुर में यात्रा के दौरान ट्रेन में अश्लील और द्विअर्थी गाने बजाने पर सख्त कार्रवाई का आदेश दिया गया है। रेल मंत्रालय ने आरपीएफ को निगरानी रखने के लिए कहा है। इस तरह के गाने बजाने वालों पर जीआरपी के...

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। अब यात्रा के दौरान ट्रेन में अश्लील और द्विअर्थी गीत बजाना भारी पड़ेगा। इस तरह के मामले प्रकाश में आने पर कार्रवाई की जाएगी। रेल मंत्रालय में इस आशय को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया है। आरपीएफ की टीम में जो भी पदाधिकारी ट्रेन में गश्त करेगें। उन्हें इस तरह के मामले पर पैनी निगाह रखने का आदेश दिया गया है। पुलिस मुख्यालय ने भी रेल एसपी को इस तरह के मामले पर जीआरपी के माध्यम से कार्रवाई का आदेश दिया है। इस संदर्भ में मालदा रेल मंडल के एडीआरएम में शिव कुमार ने बताया कि इस यात्रा के दौरान अश्लील और दोहरे अर्थ वाले गाना बजाने वालों पर निगाह रखने का आदेश दिए गए है। अक्सर देखा जाता है कि सामान्य बोगी में महिलाओं के बीच भी कुछ यात्री अश्लील और दोहरे अर्थ वाले गाने काफी तेज आवाज में बजाते हैं। इस वजह से यात्रियों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। महिला यात्री लगातार इस तरह की शिकायत कर रही थीं। इस वजह से इस मामले को रेल मंत्रालय ने गंभीरता से लिया है।
पुलिस मुख्यालय ने भी दिया कार्रवाई का आदेश
पुलिस मुख्यालय ने इस तरह के गानों पर सख्त कार्रवाई करने का आदेश जारी किया है। पुलिस मुख्यालय ने सभी आईजी और डीआईजी को निर्देश दिया है कि सार्वजनिक स्थलों, बसों, ऑटो और ई-रिक्शा में ऐसे गाने बजाने वालों पर भारतीय दंड संहिता 2023 की धारा 296/79 समेत विभिन्न धाराओं के तहत कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।