अंतरराष्ट्रीय संबंधों को मजबूत करने पर हुई चर्चा
भागलपुर के मौलाना सैयद शाह फखरे आलम हसन ने मलेशिया दौरे में धार्मिक और शैक्षणिक संबंधों को मजबूत किया। उनके साथ जामिया सैयद अहमद शहीद के प्रतिनिधि भी थे। उन्होंने मलेशियाई मुख्यमंत्री के सलाहकार से...

भागलपुर, वरीय संवाददाता खानकाह पीर दमड़िया शाह खलीफाबाग के सज्जादानशीं मौलाना सैयद शाह फखरे आलम हसन ने अपने हालिया मलेशिया दौरे में धार्मिक और शैक्षणिक समेत अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक क्षेत्र में भी संबंधों को मजबूत किया। उनके साथ जामिया सैयद अहमद शहीद लखनऊ के डिप्टी नाजिम मौलाना सैयद शाह यूसुफ हुसैनी नदवी, मौलाना मुजीबुर्रहमान नदवी, फरहान अनवर और फुरदीन अहमद भी शामिल थे। इस दौरान उन सभी ने मलेशिया के कलंतान राज्य के मुख्यमंत्री के सलाहकार अब्दुल्ला याकूब नदवी से मुलाकात की। इस दौरान उन्हें मौलाना सैयद सलमान नदवी की पुस्तक आखिरी वही का अंग्रेजी अनुवाद मुख्यमंत्री के सलाहकार को उपहारस्वरूप भेंट किया। इस अवसर पर दोनों देशों के बीच शैक्षणिक, धार्मिक और सांस्कृतिक संबंधों को और मजबूत करने की जरूरत पर चर्चा की गई। इसके अलावा कुआलालंपुर की प्रसिद्ध इस्लामिक यूनिवर्सिटी के प्रो-वाइस चांसलर के साथ भी बैठक हुई। जामिया सैयद अहमद शहीद के डिप्टी नाजिम मौलाना यूसुफ हुसैनी ने यूनिवर्सिटी से जामिया सैयद अहमद शहीद के साथ संबद्धता की बात की। इसे तत्काल मंजूरी भी मिल गई। इस समझौते के तहत दोनों संस्थान छात्रों के आदान-प्रदान और शैक्षणिक योजनाओं में सहयोग करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।