Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsStreet Encroachment Cleared in Basantpur Municipal Action Taken

सुपौल : अतिक्रमण पर चला नगर पंचायत का बुलडोजर

बसंतपुर के वीरपुर नगर पंचायत में हटिया चौक के समीप अतिक्रमित सड़क को नगर प्रशासन ने शनिवार को अतिक्रमण मुक्त कराया। दुकानों को जेसीबी से हटाया गया, जिससे जाम की समस्या दूर हुई। साफ-सफाई की गई और कचड़े...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 22 Feb 2025 04:17 PM
share Share
Follow Us on
सुपौल : अतिक्रमण पर चला नगर पंचायत का बुलडोजर

बसंतपुर । एक संवाददाता वीरपुर नगर पंचायत के हटिया चौक गुदरी हाट के समीप अतिक्रमित सड़क को नगर पंचायत द्वारा शनिवार को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। नगर प्रशासन ने सड़क किनारे लगाएं गये दुकानों पर बुलडोजर चालाया। ईओ मयंक कुमार ने बताया कि वीरपुर गुदरी हाट के समीप अवैध रूप दुकानदारों ने सड़क को अतिक्रमित कर रखा था। जिसके कारण प्रायः हटिया चौक पर जाम की समस्या बनी रहती है, आवागमन पुरी तरह बाधित रहता है। जिसको लेकर शनिवार को सभी दुकानों को जेसीबी से हटाया गया। अतिक्रमण के कारण यहा साफ सफाई नही हो पाती थी, जिससे यहां कचड़े का अंबार लगा हुआ था। कचड़े को साफ कराया गया एवं ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव कराया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि वीरपुर हटिया चौक रोड पर दुकानदार सड़क पर सामान फैलाकर रखते हैं, उन सभी सख्त आदेश दे दिया गया है। जरूर पड़ी तो जुर्माना भी वसूला किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें