सौतेली मां व पिता ने जहर खिलाकर युवक को मार डाला
रंगरा ओपी क्षेत्र के सधुआ निवासी रवि कुमार साह (21) की सोमवार की देर रात जहर खिलाकर हत्या कर दी गयी। शव को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से बोरा एवं कंबल में बांध कर गांव से करीब दो किलोमीटर दूर कोसी नदी...
रंगरा ओपी क्षेत्र के सधुआ निवासी रवि कुमार साह (21) की सोमवार की देर रात जहर खिलाकर हत्या कर दी गयी। शव को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से बोरा एवं कंबल में बांध कर गांव से करीब दो किलोमीटर दूर कोसी नदी किनारे गड्ढा खोद कर शव को दफना दिया गया।
मामले में रवि के मामा जगदीश साह ने उसके पिता संजय साह एवं उसकी पत्नी पपुल देवी पर अपने सौतेले पुत्र रवि की हत्या करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है। पुलिस ने उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
घटनास्थल पर से कंबल एवं बोरा बरामद हुआ है। मंगलवार को पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को गड्ढे से बाहर निकाला तथा पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजा। पूर्णिया जिले के मोहनपुर ओपी के मालपुर निवासी युवक के मामा जगदीश साह ने आरोप लगाया है कि रवि की संपत्ति हथियाने के उद्देश्य से यह हत्या की गयी है। मृत युवक के मामा के अनुसार पिता, सौतेली मां एवं भाई द्वारा पहले जमकर युवक की पिटाई की गई जिसके बाद बेहोशी की हालत में ही दूध में जहर मिला कर उसे पिला दिया गया।
मरणासन्न स्थिति में पहुंचने पर उसे नदी किनारे गड्ढे में दफना दिया। शव देखने से प्रतीत होता था कि जहर खिलाने से पूर्व उसकी जमकर पिटाई की गई है। शव पर कई जगह चोट के निशान उभरे हैं। उसके मामा ने बताया कि गांव के एक रिश्तेदार द्वारा फोन पर सूचना देने पर मैं यहां पहुंचा।
बताया कि मंगलवार की सुबह रवि के कुछ साथी उसे घर पर बुलाने पहुंचे तो वह नहीं मिला एवं घर का माहौल देखकर उसके साथियों ने हत्या करने की आशंका की बात ग्रामीणों से कही। इस दौरान खोजबीन के बाद पूरी जानकारी लोगों को मिली। ग्रामीणों ने बताया कि मामले की जानकारी देने के बावजूद पुलिस नहीं आई जिसके बाद वरीय पदाधिकारियों को फोन पर सूचना देने के बाद पुलिस पहुंची। रंगरा ओपी अध्यक्ष प्रमोद साह ने बताया कि मृतक के मामा के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके मामा ने जहर खिला कर हत्या करने के बाद शव को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से नदी किनारे दफनाने का आरोप लगाया है। पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही है।
पैसे व संपत्ति पर कब्जा के लिए हत्या करने की चर्चा
रवि दूसरे राज्य में मजदूरी करता था। आठ मार्च को वह घर आया था एवं हाइड्रोसिल का ऑपरेशन करवाया था, जिसमें कुछ गड़बड़ी होने पर घरवालों द्वारा कहा गया कि बैंक से पैसे निकालो इलाज करवा देंगे। जिस पर रवि ने पैसे निकाल कर अपने पास रखा था। पैसे एवं संपत्ति पर कब्जा करने के लिए साजिश रचकर उसकी हत्या करने की चर्चा ग्रामीण कर रहे हैं।
रवि की मां ने भी की थी आत्महत्या
रवि के मामा ने बताया कि उसकी मां ने भी करीब 15 वर्ष पूर्व पति की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी जिसके बाद दूसरी शादी मकंदपुर में रचाई थी जिसमें एक पुत्र एवं तीन पुत्री है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।