Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsState-Level Sports Competition for Engineering Colleges and Polytechnic Institutes in Bihar

स्टेट चैंपियनशिप में शामिल होंगे पॉलिटेक्निक-इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र

सात से 12 फरवरी तक कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्र खेल परिसर में होगा आयोजन कॉलेजों में

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 19 Jan 2025 01:46 AM
share Share
Follow Us on

भागलपुर, वरीय संवाददाता। विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत अभियंत्रण महाविद्यालयों तथा राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों के लिए राज्य स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाएगा। इसको लेकर विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के निदेशक सह विशेष सचिव ने बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक सह सचिव को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा है कि राजकीय पॉलिटेक्निक व राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए राज्य स्तर पर सात से 12 फरवरी तक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाएगा। इसका आयोजन स्थल कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्र खेल परिसर तय किया गया है। इस बाबत राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य डॉ. केके पाठक ने बताया कि विभाग की ओर से राज्य स्तरीय आयोजन को लेकर छात्र-छात्राओं को तैयार किया जाएगा। इससे विद्यार्थियों का शारीरिक तथा मानसिक विकास होगा। उन्होंने बताया कि अभी हाल ही में हर साल आयोजित होने वाले प्रमंडलस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता उमंग का आयोजन कॉलेज परिसर में कराया गया है, जिसमें संस्थान के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी छात्र बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें