Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरSSB Soldier Dies in Train Accident Before Wedding in Madhusudanpur

बांका के लिए भी---नाथनगर में ट्रेन से गिरकर एसएसबी जवान की मौत

27 नवंबर को होनी थी शादी, मंगेतर भी पहुंची शव को देखने अपनी शादी

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 24 Nov 2024 01:18 AM
share Share

नाथनगर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर खुर्द रेलवे पुल के आगे अप रेलवे ट्रैक पर शनिवार दोपहर साढ़े 12 बजे के करीब एसएसबी जवान की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। सूचना पाकर मधुसूदनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के पॉकेट में रखा मोबाइल बरामद किया। जिससे उसकी पहचान बांका जिले के टाऊन थाना क्षेत्र के चमरेलीचक निवासी उज्ज्वल कुमार चौधरी (32 वर्ष) के रूप में हुई।

मृतक के होने वाले मौसेरे ससुर ने बताया कि हम लड़की वाले शनिवार को गंगा नहाने के लिए बरारी घाट आए थे। तभी सूचना मिली कि होने वाले दामाद की आकस्मिक मौत रेल दुर्घटना के हो गई। हमारी बच्ची जिसके साथ उसकी शादी होने वाली थी वह अपने होने वाले पति को अंतिम बार देखने की जिद करने लगी। इसी को लेकर हम लड़की को भी अपने साथ लेकर आए हैं। वहीं अपने होने वाले पति को क्षत-विक्षत अवस्था में देखकर वह दहाड़ मारकर रेलवे ट्रेक के नजदीक रोने लगी।

बड़े भाई की भी सड़क दुर्घटना में हो गई थी मौत

मृतक के चाचा ने बताया कि उज्ज्वल बहुत मिलनसार और हंसमुख था। 25 नवंबर को लग्न लेने जाना था और उसकी शादी 27 को होनी थी। मिली जानकारी के मुताबिक उज्ज्वल के साथ एक और कोई व्यक्ति था। वह कौन था यह पता नहीं चल सका है। वह अपने शादी का कार्ड लेकर नाथनगर के गोसाईदासपुर जाने के लिए घर से निकला था। उसके बड़े भाई की मौत भी सड़क दुर्घटना में कुछ वर्ष पहले हुई थी। मां का निधन भी बीमारी से हो गई थी। पूरे घर में शादी की खुशी माहौल था जो क्षण भर में खत्म हो गया।  प्रभारी थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि रेल दुर्घटना में एसएसबी जवान की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना की जांच की जा रही है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें