सुपौल: एसएसबी ने मानव तस्करी की कोशिश को किया नाकाम
सुपौल में 45वीं वाहिनी एसएसबी ने सीमा चौकी भीमनगर पर 17 वर्षीय नाबालिग लड़की को मानव तस्करी के प्रयास से बचाया। एसएसबी जवानों ने एक संदिग्ध जोड़े को रोका, जिसमें 25 वर्षीय बिजय कुमार यादव शामिल था, जो...
सुपौल। 45वी वाहिनी एसएसबी की सीमा चौकी भीमनगर ने चेकपोस्ट ड्यूटी के दौरान एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की का किया मानव तस्करी के प्रयास से बचाव। जानकारी देते हुए 45वीं बटालियन के कमांडेंट, गौरव सिंह ने बताया कि सीमा चौकी भीमनगर के जिम्मेवारी क्षेत्र में भारत नेपाल सीमा चेकपोस्ट ड्यूटी के दौरान तैनात एसएसबी जवानों द्वारा नेपाल प्रभाग से भारत जा रहे जोड़े को संदिग्ध आधार पर रोक कर पूछताछ की तत्पश्चात यह पाया गया कि बिजय कुमार यादव उम्र 25 वर्ष जो की ग्राम हनुमान नगर ,कंकालिनी वार्ड न 01 थाना-भारदाह जिला-सप्तरी नेपाल का रहने वाला है वह नेपाल से भारत अपने रिश्तेदार से मिलने जा रहे थे । एसएसबी द्वारा मानव तस्कर रोधी इकाई की उपस्थिति में आवश्यक कार्यवाही की गई एवं नाबालिका तथा बिजय कुमार यादव को एपीएफ नेपाल को सुपुर्द कर दिया गया। इस दौरान एसएसबी के सहायक उप निरीक्षक ज्ञान चंद एवं अन्य जवान उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।