सुपौल: 45वी बटालियन एस.एस.बी- मिथिला चित्रकला को सम्मान
सुपौल में 45वीं बटालियन एस.एस.बी. मुख्यालय में मिथिला पेंटिंग प्रशिक्षण का शुभारम्भ हुआ। 32 महिला कला प्रेमियों का चयन किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य मिथिला चित्रकला को बढ़ावा देना और महिलाओं को...
सुपौल। 45वी बटालियन एस.एस.बी.मुख्यालय में मिथिला पेंटिंग” प्रशिक्षण का शुभारम्भ किया गया। जानकारी देते हुए गौरव सिंह ,कमांडेंट 45वी वाहिनी ने बताया कि एस.एस.बी अपने आदर्श वाक्य सेवा, सुरक्षा और बंधुत्व पर अटल रहते हुए जहां वह सीमा की सुरक्षा की जिम्मेवारी को पूर्णता के साथ पालन कर रही है और जिसके जवान दिन-रात बॉर्डर पर निडरता के साथ तैनात होकर देश की सुरक्षा को पल पल मजबूत कर रहे है वही एस.एस.बी सीमा पर रहने वाले लोगो के बीच मित्रता भरे वातावरण को सुदृढ़ बनाते हुए वहां के लोगो को रोजगार उन्मुखी प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करने के दायित्व को भी पूरा कर रही है ।इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए बुधवार को 45वी वाहिनी मुख्यालय बीरपुर में मिथिला पेंटिंग प्रशिक्षण का शुभारम्भ किया गया । मधुबनी चित्रकला, जिसे मिथिला चित्रकला भी कहते हैं, बिहार के मिथिला क्षेत्र की एक प्रमुख कला परंपरा है। आज यह कला पूरी दुनिया में मशहूर है । एस.एस.बी द्वारा इस कला को सिखाने के लिए 32 महिला कला प्रेमियों का चयन किया गया ।यह प्रशिक्षण रमा फाउंडेशन ,मधुबनी द्वारा चलाया जा रहा है ।इस अवसर पर दिवेश कुमार पाण्डेय, प्रोजेक्ट डायरेक्टर तथा मिथिला आर्ट के प्रशिक्षकों ने मिथिला चित्रकला के गौरवपूर्ण इतिहास के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी । इस अवसर पर शैलेश कुमार सिंह, उप-कमांडेंट ने कोर्स के रुपरेखा के बारे में बताते हुए सभी प्रतिभागियों को इस प्रशिक्षण के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी और आशा व्यक्त कि की मिथिला के धरोहर, उसके विरासत को आगे बढाने में आप लोगो की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी ।सभी प्रतिभागियों ने करतल ध्वनि से सहमती जताते हुए एस.एस.बी द्वारा महत्वपूर्ण कदम उठाने के लिए धन्यवाद दिया । इस अवसर पर जगतार चिब सहायक कमांडेंट तथा सहायक उप-निरीक्षक दीपक सोनार भी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।