Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsSSB Arrests Smuggler with 54 Grams of Brown Sugar at Indo-Nepal Border

सुपौल: 54 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तस्कर गिरफ्तार

बसंतपुर में, एसएसबी 45वीं बटालियन के जवानों ने तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह व्यक्ति 54 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ पकड़ा गया। गुप्त सूचना के आधार पर जवानों ने तैनाती की और...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 21 Nov 2024 05:25 PM
share Share
Follow Us on

बसंतपुर, एक संवाददाता। इंडो नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी 45वीं बटालियन के जवानों ने एक तस्कर को 54 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गुरुवार की सुबह गिरफ्तार किया है। एस एस बी द्वारा दी गई जानकारी अनुसार गुप्त सूचना मिली थी कि बीओपी रिफ्यूजी कैंप के सीमा स्तंभ संख्या 200/201 के रास्ते ब्राउन शुगर की तस्करी होने वाली है। सूचना को देखते हुए उक्त स्थान पर जवान तैनात हो गये और देखा कि गुरुवार की सुबह नेपाल प्रभाग से एक व्यक्ति अपाचे मोटरसाइकिल से भारतीय प्रभाग में आ रहा है। जिसे रोक कर पुछताछ के तालाशी ली गई। तालाशी के क्रम उक्त व्यक्ति के पास से एक प्लास्टिक की पुड़िया मिली जिसे जांच कर पता चला की यह ब्राउन शुगर है और इसका वजन 54 ग्राम है। आवश्यक काग़ज़ी कार्यवाही करते हुए उक्त व्यक्ति जो अररिया जिले के बसमतिया वार्ड 1 निवासी मो. अबुजर के 28 वर्षीय पुत्र सद्दाम हुसैन के रूप में हुई है जिसे वीरपुर थाने को सुपुर्द कर दिया गया है। थानाध्यक्ष राज किशोर मंडल ने बताया कि प्राथमिक दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें