Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsSSB and Police Joint Operation Two Arrested with 88 60g Brown Sugar at India-Nepal Border

किशनगंज: 88.60 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो युवक को किया गिरफ्तार

भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में 88.60 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई धनतोला डोरिया सड़क पर हुई। दोनों युवकों की पहचान हारून और अनारूल के रूप...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 7 Jan 2025 05:50 PM
share Share
Follow Us on

दिघलबैंक, एक संवाददाता। भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों तथा सीमावर्ती थाना दिघलबैंक कि पुलिस ने सोमवार की रात धनतोला डोरिया सड़क पर संयुक्त रूप से एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 88.60 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।यह कार्रवाई एसएसबी 19 वीं वाहिनी की ए कंपनी धनतोला और दिघलबैंक थाना पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से बॉर्डर पीलर संख्या 128 से एक किलोमीटर अंदर भारतीय सीमा क्षेत्र के धनतोला डोरिया सड़क के शिव मंदिर के पास से की गयी है।गुप्त सूचना मिलने के आधार पर धनतोला बीओपी के कंपनी कमांडर सहायक कमांडेट विभव कुमार के नेतृत्व में एसएसबी के जवान और दिघलबैंक थाना पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से घात लगाकर कार्रवाई करते हुए दो युवकों को ब्राउन शुगर के साथ उस वक्त पकड़ लिया गया जब नेपाल कि ओर से आ रहे दोनों युवक जवानों को देख भागने लगे। तभी जवानों द्वारा तेजी से पीछा करते हुए दोनों युवकों को शिव मंदिर के पास पकड़ लिया गया।पकड़े गए युवकों की तलाशी लिए जाने पर दोनों के पास से 88.60 ग्राम ब्राउन शुगर, दो मोबाइल और 45 सौ नेपाली रुपया सहित भारतीय रुपया भी बरामद किया गया। जिसके बाद दोनों युवकों के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार युवकों की पहचान हारून (26) पिता रफीक आलम और अनारूल हक(21) पिता नुरशेद अली दोनों साकिन मोहामारी थाना दिघलबैंक के रूप में हुई है।वहीं दिघलबैंक थाना द्वारा दोनों गिरफ्तार युवकों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए दोनों को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें