सुपौल : सिमराही में एनएच 57 पर अनियंत्रित ट्रक डिवाइडर पर चढ़ा
राघोपुर में शनिवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक डिवाइडर से टकरा गया। हादसे का कारण घना कोहरा बताया गया है। ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे सड़क पर आवाजाही में परेशानी हो रही है।...
राघोपुर । एक संवाददाता थाना क्षेत्र के सिमराही बाजार जेपी चौक के पास एनएच 57 पर शनिवार सुबह एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक डिवाइडर से टकरा गया। हादसे में ट्रक का अगला हिस्सा डिवाइडर के ऊपर चढ़कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना का कारण घना कोहरा बताया जाता है। वहीं क्षतिग्रस्त ट्रक सड़क पर रहने से लोगों को आवाजाही में कड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बताया जाता है कि एक ट्रक प्रतापगंज की ओर से सरायगढ़ की ओर जा रहा था। इसी क्रम में सिमराही जेपी चौक के समीप ट्रक चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और ट्रक डिवाइडर को तोड़ते हुए ऊपर चढ गया। ठोकर की आवाज सुनकर लोगों की भीड़ जमा हो गई। किसी ने मामले की सूचना थाना पुलिस को दिया। जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल के हिस्से की बैरिकेडिंग कर एनएचआई विभाग के अधिकारियों को सूचना दिया है। थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि सड़क से ट्रक हटाने को लेकर कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।