अररिया : स्कूल में यूथ एण्ड इको क्लब को लेकर हुई प्रतियोगिता
कुर्साकांटा में शनिवार को उच्च माध्यमिक विद्यालय कमलदाहा और मध्य विद्यालय कोल्हुआ में यूथ एण्ड इको क्लब के तहत भाषण और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा सात की विद्या कुमारी और कक्षा...
कुर्साकांटा । निज प्रतिनिधि उच्च माध्यमिक विद्यालय कमलदाहा और मध्य विद्यालय कोल्हुआ में शनिवार को यूथ एण्ड इको क्लब को लेकर भाषण और पैंटिग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में वर्ग सप्तम की छात्रा विद्या कुमारी प्रथम स्थान प्राप्त की है। जबकि पैटिंग्स प्रतियोगिता में कक्षा नौवंी की छात्रा प्रियंका कुमारी प्रथम स्थान प्राप्त आई है। यूथ एण्ड इको क्लब के नोडल निशांत कुमार ने बताया कि यूथ क्लब और इको क्लब के गठन से बच्चों में सर्वोगींण विकास होगा। उन्होंने कहा कि यूथ क्लब से जुड़ कर जहां सामाजिक कुरीतियां जैसे दहेज प्रथा, बाल विवाह, नशाखोरी आदि के लिए विभिन्न तरह के कार्यक्रम के माध्यम से दूर करना है। वहीं इको क्लब के माध्यम से पर्यावरण, जैव विविधता, जलवायु, स्थानीय परिस्थितिकी, पोषण, स्वास्थ्य और स्वच्छता के उद्देश्य से संबंधित गतिविधियां, पर्यावरण से जुड़े प्रोजेक्ट, पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरुकता पैदा करने के लिए क्लब से जुडकर कार्य करने की जरुरत है। मौके पर प्रधानाध्यापक जीतेन्द्र कुमार, विद्या मोहन मिश्र, अमोद कुमार झा, शिव नारायण मंडल, मो सद्दाम, रेहान फजल, संजय कुमार, अवधेश कुमार, सुनिल कुमार आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।