सदर अस्पताल में गर्भवती महिलाओं की अब पहले होगी अल्ट्रासाउंड जांच
भागलपुर के सदर अस्पताल में गर्भवती महिलाओं के लिए अल्ट्रासाउंड जांच में विशेष सुविधा दी जाएगी। डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी के निरीक्षण के बाद सिविल सर्जन डॉ. अशोक प्रसाद ने आदेश जारी किया। अब गर्भवती...
भागलपुर, वरीय संवाददाता सदर अस्पताल में अब अल्ट्रासाउंड जांच में गर्भवती महिलाओं को विशेष सुविधा दी जाएगी। गुरुवार को डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी द्वारा सदर अस्पताल के निरीक्षण किए जाने के दौरान दिए गये निर्देश पर अमल करते हुए शुक्रवार को सिविल सर्जन डॉ. अशोक प्रसाद ने आदेश जारी कर दिया। आदेश में कहा गया है कि सदर अस्पताल में जांच-इलाज को आने वाली हरेक गर्भवती महिला का अल्ट्रासाउंड जांच सबसे पहले करनी होगी। इनकी जांच होने के बाद ही दूसरे बीमारी वाले मरीजों की अल्ट्रासाउंड जांच की जाएगी। उन्होंने सेंटर के चिकित्सक को निर्देश दिया कि एक भी गर्भवती महिला बिना अल्ट्रासाउंड जांच सेंटर से वापस गई तो कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।