खेलकूद में रेलकर्मी और उनके बच्चों ने लिया भाग
बिहपुर, संवाद सूत्र। सोनपुर रेलवे मंडल अंतर विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता पूर्व मध्य रेलवे एडीईएन/सहायक मंडल
सोनपुर रेलवे मंडल अंतर विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता पूर्व मध्य रेलवे एडीईएन/सहायक मंडल इंजीनियर कार्यालय थाना बिहपुर के मैदान पर शनिवार को आयोजित हुआ। जिसमें बरौनी-कटिहार रेलखंड के मानसी से सेमापुर तक के कुल 107 रेलकर्मी और उनके बच्चे पूरे उत्साह और उमंग के साथ इसमें शमिल हुए। प्रतियोगिता में कुल आठ तरह के खेल जैसे कबड्डी, गुब्बारा फुलाना, शतरंज, धीमी साइकिल रेस, रस्सी कूद, लूडो, सैक रेस और रस्साकस्सी के खेलों में प्रतिभागियों (रेलकर्मी और उनके बच्चे) ने अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सभी प्रकार के खेलों में कुल 30 प्रतिभागी को विजेता घोषित किया गया। बताया गया कि सभी विजेता और पहले, दूसरे और तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को 26 जनवरी को सोनपुर में ट्रॉफी और प्रमाणपत्र दिया जाएगा। वहीं एडीईएन कार्यालय के लिपिक अमित कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन वरीय मंडल संरक्षा अधिकारी, सोनपुर विक्रमा राम ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।