स्मार्ट शहर की सड़कों से गायब हो गया फुटपाथ
फोटो .. अभियान फुटपाथ एरिया में हो रही अवैध तरीके से पार्किंग जहां पार्किंग नहीं,

भागलपुर, वरीय संवाददाता। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत भागलपुर शहर की सड़कें बेशक पांच साल पहले के मुकाबले स्मार्ट हुई हैं। लेकिन इस विकास की आड़ में फुटपाथ गायब हो गई है। अब शहर में कहीं भी फुटपाथ गाहे-बगाहे ही दिखती है। क्योंकि फुटपाथ पर नजदीकी दुकानदार, ठेला-खोमचा वाले का कब्जा हो गया है। जहां स्मार्ट सिटी फंड से पेवर्स ब्लॉक बिछाकर फुटपाथ को जिंदा किया गया था। वहां होटल और मॉल मालिकों ने अघोषित रूप से कार पार्किंग का स्थल बना दिया है। नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले रसूखदारों के आगे निगम प्रशासन दंडवत दिखती है। जिला प्रशासन के जिम्मेदार भी आंख मूंद कर फुटपाथ को नजरअंदाज करते रहे हैं। प्रशासनिक नजरअंदाजी से आमजन प्रतिदिन प्रभावित होते हैं। फुटपाथ नहीं मिलने पर मुख्य सड़क पर ही पैदल चलने को विवश होते हैं। जिसके चलते अक्सर दुर्घटना का शिकार होते हैं। स्टेशन रोड में प्रतिदिन औसत एक दर्जन लोग मुख्य सड़क पर पैदल चलने के दौरान आंशिक जख्मी होते हैं। आधा दर्जन ऑटो-टोटो चालकों के साथ मारपीट की वजह भी पैदल यात्रियों के चोटिल होने के चलते होती है। स्टेशन चौक के दोनों ओर डिक्शन रोड से लेकर तातारपुर तक फुटपाथ एरिया में अवैध तरीके से पार्किंग हो रही है। जहां पार्किंग नहीं, वहां छोटे दुकानदारों का कब्जा है। उनकी रेहड़ी इसी सड़क पर बिछी होती है। मुख्य सड़क पर फुटपाथ क्षेत्र में दुकानदारों का कब्जा है। वे स्टेच्यू या अन्य नुमाइशी सामग्री इसी फुटपाथ एरिया में लगाते हैं।
कोट ...
फुटपाथ से अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया गया था। पर्व-त्योहार समाप्ति के बाद फिर से चलाया जाएगा। इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए शहर में वेंडिंग जोन के लिए मार्किंग की जा रही है। एरिया चिह्नित करने का काम किया जा रहा है। जहां छोटे दुकानदारों को अलॉट किया जाएगा।
- धनंजय कुमार, एसडीओ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।