कौशल शिक्षा को बढ़ावा देने सीबीएसई का भ्रमण सीरीज कल से
भागलपुर में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार कक्षा छठी से कौशल शिक्षा लागू करने का निर्णय लिया है। इसके तहत शिक्षकों के लिए विभिन्न संस्थानों का भ्रमण आयोजित किया...
भागलपुर, वरीय संवाददाता राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार कौशल शिक्षा स्कूल तथा उच्च शिक्षा को अभिन्न अंग माना गया है। इसको लेकर केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने संबद्ध सभी स्कूलों में कक्षा छठी से ही कौशल शिक्षा को लागू कर दिया है। इस बाबत बोर्ड की ओर से अलग-अलग संस्थान व उच्च शैक्षणिक संस्थानों के भ्रमण की सीरीज तैयार की है। सीरीज के माध्यम से शिक्षकों को प्रसिद्ध शिक्षण संस्थानों का भ्रमण कराया जाएगा। इसको लेकर बोर्ड के कौशल शिक्षा निदेशक डॉ. बिस्वजीत साहा ने निर्देश जारी किया है। इसके माध्यम से स्कूलों के प्राचार्य देश के नामी-गिरामी संस्थानों के बारे में जान सकेंगे और छात्रों को इसकी जानकारी दे सकेंगे। इस क्रम में बोर्ड की ओर से 19-20 नवंबर को बेंगलुरु, 20 को नई दिल्ली और भुवनेश्वर, 21 को नई दिल्ली और मुंबई, 22 को भुवनेश्वर और मुंबई, 27 को गुजरात, 28 को नई दिल्ली और अहमदाबाद, 29 को दिल्ली और 30 नवंबर को पुणे में शैक्षणिक भ्रमण की सीरीज तैयार की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।