स्वास्थ्य और आरोग्य विषय पर उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित
गोराडीह, संवाददाता। जगदीशपुर के लोकनाथ उच्च विद्यालय में प्रखंड स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन हुआ।
जगदीशपुर के लोकनाथ उच्च विद्यालय में प्रखंड स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिसमें मध्य और माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा छह से 12 तक के बच्चों में जीवन कौशल के विकास की जानकारी दी गई। इस दौरान प्रशिक्षक तृप्ति कुमारी, मो. अलिगौहर, मो. इरशाद और डॉ. विजय कुमार ने कार्यक्रम की पूरी रुपरेखा की जानकारी साझा की। इसके बाद संबंधित विद्यालयों के एक शिक्षक और एक शिक्षिका को प्रशिक्षित किया जाएगा। वहीं प्रशिक्षक ने बताया कि यह कार्यक्रम बच्चों को किशोरावस्था में होने वाले बदलाव के साथ-साथ स्वास्थ्य से संबंधित शिक्षा देने को लेकर महत्त्वपूर्ण पहल है। वहीं प्रधानाध्यापक आशुतोष चन्द्र मिश्र ने कहा कि यह कार्यक्रम बच्चों में जोखिम कारकों, प्रारंभिक लक्षणों और स्वस्थ जीवन शैली विकल्पों के बारे में शिक्षित करते हुए बीमारियों को रोकने में मददगार साबित होगा। मौके पर प्रखंड साधनसेवी सुमित कुमार मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।