आईटीआई से जुड़ेंगे स्कूली छात्र, स्किल डेवलप होगा
जिले के चारों आईटीआई कॉलेज में टैग किये जाएंगे हाई स्कूलों के छात्र कौशल शिक्षा
हिन्दुस्तान विशेष भागलपुर, वरीय संवाददाता
भागलपुर समेत सूबे के सभी सरकारी विद्यालयों में पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं की कौशल शिक्षा विकास को लेकर शिक्षा विभाग ने योजना बनाई है। इसके तहत सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) के साथ टैग कर कौशल शिक्षा दी जाएगी। इसको लेकर राज्य मुख्यालय ने सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया है। इसके अनुसार भागलपुर समेत प्रदेश के सभी जिलों में तैयारी शुरू कर दी गई है। इस योजना के अनुसार जिले के चारों आईटीआई यानी बरारी स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, महिला आईटीआई, कहलगांव और नवगछिया आईटीआई के साथ उस इलाके के अंतर्गत आने वाले सरकारी स्कूलों को टैग किया जाएगा। इसके बाद वहां के छात्र-छात्राओं को कौशल शिक्षा का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
प्लस टू स्कूल के विद्यार्थियों के लिए विभागीय योजना
दरअसल, माध्यमिक शिक्षा निदेशक योगेन्द्र सिंह ने सभी डीईओ को अपने-अपने जिलों में स्थित राजकीय व राजकीयकृत उच्च माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों को कौशल प्रशिक्षण से जोड़ने को लेकर निर्देश दिया है। साथ ही राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के नजदीकी विद्यालयों के विद्यार्थियों को उनके साथ टैग कराने को कहा है। इसको लेकर जिला शिक्षा विभाग की ओर से जिले के चारों सरकारी आईटीआई के साथ प्रथम चरण में अलग-अलग चार स्कूलों को टैग किया गया है। इसके अनुसार नगर निगम क्षेत्र के बरारी स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में इंटर स्तरीय राय हरिमोहन ठाकुर बहादुर विद्यालय, नवगछिया आईटीआई के साथ साहू उच्च माध्यमिक विद्यालय साहू परबत्ता, कहलगांव आईटीआई के साथ (फिलहाल आईटीआई बरारी में संचालित) नवस्थापित जिला स्कूल तथा नगर निगम क्षेत्र स्थित राजकीय महिला आईटीआई के साथ इंटर स्कूल बहादुरपुर सबौर को टैग किया गया है।
इस बाबत जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों को कौशल प्रशिक्षण दिये जाने की विभागीय योजना है। इसके अनुसार अलग-अलग स्कूलों को अलग-अलग आईटीआई के साथ टैग किया गया है। वहीं राजकीय आईटीआई के प्राचार्य ई. कुमार विकास रजक ने बताया कि संस्थान के साथ टैग स्कूलों के छात्र-छात्राओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जाना है। जल्द इसकी शुरुआत होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।