सुपौल: दो बाइक के आमने-सामने की टक्कर में छह घायल, रेफर
किशनपुर के अंदौली पंचायत में एनएच 327 ए पर दो बाइक की आमने सामने ठक्कर में छह युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। डीएम और एसपी की गाड़ी से सभी घायलों को किशनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया...

किशनपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के अंदौली पंचायत स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के समीप एनएच 327 ए पर शुक्रवार कि दोपहर आमने सामने की ठक्कर हो गई। इसमें दो बाइक पर सवार छह युवक गंभीर रूप से सड़क पर गिरकर घायल हो गए। इसी दौरान डीएम और एसपी की काफिला गुजर रहा था। वहीं मौके से सभी घायलों को डीएम कौशल कुमार और एसपी शैशव यादव ने अपने वाहन से किशनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करया। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ अभिषेक कुमार सिंन्हा ने सभी घायलों को उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया । बताया जाता है कि अंदौली पंचायत के वार्ड 6 गुंजन सदा 30 वर्ष और खट्टर सदा 17 वर्ष और सरायगढ़ थाना क्षेत्र के चांदपिपर पंचायत के वार्ड 8 निवासी धीरज कुमार 15 वर्ष, तीनो युवक एक ही बाइक पर सवार होकर अंदौली चौक से अपने घर जा रहे थे । इसी बीच बाइक की आमने सामने की ठक्कर में बाइक पर सभी सड़क पर गिरकर गंभीर रूप घायल हो गए।
जबकी दूसरे बाइक पर सवार सुखासन पंचायत के वार्ड 18 छतुपट्टी निवासी नागों कुमार 18 वर्ष और छतुपट्टी निवासी शिवप्रकाश कुमार 17 वर्ष और छतुपट्टी जितेंद्र कुमार 18 वर्ष सरायगढ से अपने घर छतुपट्टी आ रहे थे। इसी दौरान अन्दौली पंचायत स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के समीप एनएच 327ए पर दो बाइक कि आमने सामने की ठक्कर में सड़क पर गिरकर घायल हो गए। उधर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय ने बताया कि घटना को लेकर आवेदन नही आया है। आवेदन मिलने के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।