Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरSix Coronas found infected including Assistant Commissioner of Sales Tax

सेल्स टैक्स के असिस्टेंट कमिश्नर समेत छह कोरोना संक्रमित मिले

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता रविवार को कोरोना जांच में सेल्स टैक्स विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर,...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 22 March 2021 03:55 AM
share Share

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता

रविवार को कोरोना जांच में सेल्स टैक्स विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर, प्रधान लिपिक समेत जिले में कोरोना के आधा दर्जन मामले पाये गये। इनमें से तीन शहर क्षेत्र, दो कहलगांव व एक बिहपुर का निवासी है। इसके साथ ही जिले में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 9646 पर पहुंच गया। इनमें से 83 कोरोना मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है तो 9505 कोरोना के मरीज अब तक ठीक भी हो चुके हैं। जबकि कोरोना के सक्रिय मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 58 पर पहुंच गया है। जबकि जिले में कोरोना रिकवरी रेट घटकर 98.53 प्रतिशत पर आ गया है।

सेल्स टैक्स विभाग के 22 लोगों की हुई कोरोना जांच, दो निकले पॉजिटिव

रेलवे स्टेशन पर सेल्स टैक्स विभाग के कुल 22 अधिकारी व कर्मचारियों का कोरोना जांच किया गया। इनमें से दो लोग कोरोना पॉजिटिव निकले। कोरोना पॉजिटिव पाये गये लोगों में सेल्स टैक्स विभाग के 36 वर्षीय असिस्टेंट कमिश्नर व 50 वर्षीय प्रधान लिपिक शामिल हैं। असिस्टेंट कमिश्नर ने रिकन्फर्मेशन के लिए आरटीपीसीआर जांच के लिए अपना सैंपल दिया है। बावजूद दोनों लोग होम आइसोलेशन में चले गये हैं। इसकी सूचना मिलते ही पूरे विभाग को सैनिटाइज किया गया। सोमवार को एक बार फिर पूरे विभाग को सेनिटाइज कराया जायेगा।

छात्र समेत चार और मिले कोरोना पॉजिटिव

सिविल सर्जन डॉ. उमेश शर्मा ने बताया कि दोनों पदाधिकारियों के अलावा चार और लोग जांच में कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। इनमें कहलगांव के विक्रमशिला में 45 वर्षीय व्यक्ति, काजीपुरा चौक निवासी 32 वर्षीय युवक, महमदाबाद निवासी 36 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इसके अलावा बौंसी निवासी 18 वर्षीय युवक जो कि भागलपुर के एक स्कूल का छात्र है, वह सदर अस्पताल में हुए जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इन सभी लोगों को होम आइसोलेशन में रहने का निर्देश जारी कर दिया गया है।

कोरोना जांच करने में हांफ रहे लैब

मायागंज अस्पताल व मेडिकल कॉलेज स्थित लैब कोरोना जांच के लिए आने वाले सैंपल की जांच करने में हांफने लगे हैं। आलम यह है कि रोजाना जिले में कोरोना जांच के लिए 1500 आरटीपीसीआर, ट्रू नेट सैंपल की जांच की जा सकती है लेकिन यहां पर बीते पांच दिनों से हर रोज औसतन चार हजार से ज्यादा की संख्या में सैंपल जांच के लिए आ रहे हैं। ऐसे में यहां आये सैंपल की जांच रिपोर्ट आने में दो से तीन दिन की देरी हो रही है। जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. हेमंत कुमार सिन्हा ने बताया कि दोनों आरटी-पीसीआर मशीन से हर रोज करीब एक हजार से 1200 सैंपल की जांच की जा रही है। लेकिन बढ़ते सैंपल की संख्या के कारण जांच में देरी हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें