सहरसा: जिले में छह सामुदायिक भवन बनेंगे
सहरसा जिले के महादलित टोले में छह सामुदायिक भवन सह वर्क शेड का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए निविदा प्रक्रिया चल रही है। अब तक 108 सामुदायिक भवन बन चुके हैं। इस वर्ष 152 पीड़ितों के बीच 1 करोड़ 45 लाख का...
सहरसा, निज संवाददाता। जिले के महादलित टोले में छह सामुदायिक भवन सह वर्क शेड बनेंगे। इसके लिए निविदा की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। जिला कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि सहरसा जिले में वित्तीय वर्ष 2024-25 में छह सामुदायिक भवन सह वर्क शेड का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए एलएईओ द्वारा निविदा की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। उन्होंने कहा कि समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए जिले के महादलित टोले में अब तक 108 सामुदायिक भवन सह वर्क शेड का निर्माण किया जा चुका है। दो रिक्त पदों पर विकास मित्रों का नियोजन जल्द किया जाएगा। 152 पीड़ितों के बीच इस वित्तीय वर्ष में 1 करोड़ 45 लाख 14 हजार 780 रुपए अनुदान वितरित किया गया है। अनुसूचित जाति जनजाति के छात्र-छात्राओं को बीपीएससी पीटी में उतीर्ण होने पर 50 हजार व यूपीएससी पीटी में उतीर्ण होने पर एक लाख रुपए विभाग द्वारा दिया जाता है।
इंटर प्रथम श्रेणी से उतीर्ण अल्पसंख्यक छात्राओं को 62.25 लाख: जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी ने कहा कि इंटर प्रथम श्रेणी से उतीर्ण 415 अल्पसंख्यक छात्राओं को 62 लाख 25 हजार राशि प्रदान की गई है। मौलवी इंटर प्रथम श्रेणी से उतीर्ण 91 छात्राओं को 13 लाख 65 हजार राशि दी गई है। फौकनिया प्रथम श्रेणी से उतीर्ण 219 छात्र-छात्राओं को 21 लाख 90 हजार राशि दी गई है। 131 तलाकशुदा अल्पसंख्यक मुस्लिम महिलाओं को 32 लाख 75 हजार राशि दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।