सहरसा के गंगजला चौक से होकर गुजरेगी सिंगल रेललाइन, हटाया जाएगा अतिक्रमण
सहरसा के गंगजला चौक होकर सिंगल रेललाइन गुजरेगी। दो किलोमीटर की दूरी में रेललाइन गुजारने के लिए सहरसा स्टेशन के पास से कारू खिरहरि हॉल्ट के बीच रेलवे की जमीन खाली कराई जाएगी। समस्तीपुर मंडल के...
सहरसा के गंगजला चौक होकर सिंगल रेललाइन गुजरेगी। दो किलोमीटर की दूरी में रेललाइन गुजारने के लिए सहरसा स्टेशन के पास से कारू खिरहरि हॉल्ट के बीच रेलवे की जमीन खाली कराई जाएगी।
समस्तीपुर मंडल के डीआरएम आर. के. जैन के निर्देश पर एडीईएन मनोज कुमार के नेतृत्व में टीम ने स्टेशन पास से कारू खिरहरि हॉल्ट तक सर्वे किया। सर्वे के दौरान उन्होंने देखा कि रेलवे की जमीन का कहां-कहां अतिक्रमण किया गया है।
पुरानी रेललाइन गंगजला चौक स्थित बस स्टैंड के पीछे मलीन बस्ती होकर कैसे गुजरी थी। एडीईएन के साथ मौजूद सीनियर सेक्शन इंजीनियर दिनेश कुमार मंडल और जेई प्रकाश चन्द्र ने रेललाइन गुजारी जाने वाली रास्ते व अतिक्रमण कर लिए गए जगहों की फोटोग्राफी ली। वीडियोग्राफी भी कराई गई। बताया जा रहा है करीब 300 पक्का और कच्चे मकान पुराने रेललाइन पर बना ली गई है।
समस्तीपुर मंडल के डीआरएम आर. के. जैन ने कहा कि पुराने रास्ते से रेललाइन गुजारने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड के पास भेजा जा रहा है। अधिकारियों की टीम से पूर्व में जिस रास्ते से रेललाइन गुजरती थी वहां रेलवे की जमीन कितनी अतिक्रमित है इसका सर्वे कराया गया है। डीआरएम ने कहा कि किसी को उजाड़ना हमारा मकसद नहीं है रेल यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व की तरह से रेललाइन गंगजला चौक होकर गुजारी जाएगी। इससे इंजन रिवर्सल की समस्या दूर हो जाएगी।
इंजन रिवर्सल की समस्या हो जाएगी दूर और बढ़ जाएंगे ट्रेन
शहर के बस स्टैंड के पीछे होकर गंगजला चौक, पंचवटी चौक, तिरंगा चौक, इस्लामिया चौक होकर कारु खिरहरि हाल्ट तक रेललाइन गुजारने से इंजन रिवर्सल की समस्या दूर हो जाएगी। इंजन रिवर्सल में लगने वाला आधा घंटा समय बचेगा। राजधानी सहित अन्य लंबी दूरी के ट्रेनों के कटिहार से सहरसा होकर चलने का रास्ता साफ हो जाएगा। सहरसा में ट्रेनों की संख्या बढ़ जाएगी।
120 फीट चौड़ी होगी रेललाइन
दो किमी लंबी और 120 फीट चौड़ी यह रेललाइन होगी। शहर होकर गुजरने वाली यह दूसरी रेललाइन हो जाएगी।
क्या कहते हैं अधिकारी
डीआरएम आर. के. जैन ने कहा कि पूर्व की तरह गंगजला चौक होकर रेललाइन गुजारने के लिए रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा जा रहा है। पुराने रेललाइन में किए गए अतिक्रमण को खाली कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।