Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरSimultala Residential School's Khushbu made history, Bihar Board's top science examiner topper

BSEB: सिमुलतला आवासीय विद्यालय की खूशबू ने रचा इतिहास, इंटर साइंस में बनी टॉपर

जमुई में स्थापित राज्य स्तरीय सिमुलतला आवासीय विद्यालय की  छात्रा खुशबू कुमारी पूरे प्रदेश में इंटर साइंस की परीक्षा में टाप रही है। खुशबू ने इंटर की परीक्षा में 500 में से 431 नंबर प्राप्त कर...

Center BhagalpurTue, 30 May 2017 04:45 PM
share Share

जमुई में स्थापित राज्य स्तरीय सिमुलतला आवासीय विद्यालय की  छात्रा खुशबू कुमारी पूरे प्रदेश में इंटर साइंस की परीक्षा में टाप रही है। खुशबू ने इंटर की परीक्षा में 500 में से 431 नंबर प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है। खुशबू को कुल 86.2 फीसदी अंक मिला है। औरंगाबाद की रहने वाली खुशबू के पिता साउथ बिहार पावर कॉरपोरेशन में बतौर सहायक अभियंता कार्यरत हैं। जैसे ही बिहार बोर्ड के साइंस के रिजल्ट की घोषणा हुई। पूर्वानुमान लगाए लोगों की खबर को जैसे पंख लग गए।

हालांकि अभी तक टॉप टेन की सूची जारी नहीं हुई हे।उम्मीद जताई जा रही है कि सिमुलतला के कुछ और बच्चे भी टॉप टेन में जगह बना सकते हैं। बता दें कि 2015 में हुई मैट्रिक की परीक्षा में बिहार के टॉप 30  में 29 छात्र सिमुलतला आवासीय विद्यालय के ही थे। यही कारण था कि लोग यह उम्मीद जता रहे थे कि इस बार भी सिमुलतला के बच्चे इंटर की परीक्षा में बेहतर करेंगे। खुशबु को पांच बहन है और एक भाई भी है।  पहली बार यहां के बच्चों ने दी है इंटर की परीक्षा सिमुलतला के बच्चों ने पहली बार इंटर की परीक्षा दी है।

इस परीक्षा में स्कूल के 52 छात्र-छात्राएं शामिल हुई थी। 2015 में जब यहां के बच्चों ने पहली बार मैट्रिक की परीक्षा दी तो लोगों को उम्मीद भी नहीं थी कि यहां के बच्चों का इतना शानदार प्रदर्शन होगा। 20 जून 2015 को जब मैट्रिक का रिजल्ट निकला तो लगा सीएम नीतीश के ड्रीम प्रोजेक्ट के स्कूल के बच्चों ने उनके सपने को धरातल पर उतार दिया।

 

बिहार झारखंड के बंटवारे के बाद नेतरहाट जब झारखंड के झोली चला गया तो यहां के लोगों को उस विद्यालय की कमी खलने लगी थी। इसी को ध्यान में रखते हुए सीएम नीतीश कुमार ने उसी के तर्ज पर 2009 में आवासीय विद्यालय खोलने का निर्णय लिया और सीमित संसाधन में विद्यालय को खोल दिया गया। इसके बाद यहां के बच्चों ने एक के बाद एक कई कीर्तिमान हासिल किया। जिसमें राज्य स्तर से लेकर देश स्तर तक की कई प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें