Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsSimrahi Sanitation Workers Strike Over Unpaid Wages and EPF Deductions

सुपौल : अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए नगर पंचायत सिमराही के सफाईकर्मी

सिमराही नगर पंचायत के सफाईकर्मियों ने दिसंबर माह का वेतन और ईपीएफ भुगतान नहीं होने के कारण अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी से राशि भुगतान की मांग की है। सफाईकर्मियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 10 Jan 2025 05:39 PM
share Share
Follow Us on

राघोपुर, एक संवाददाता। नगर पंचायत सिमराही के सफाईकर्मियों ने दिसंबर माह का वेतन और ईपीएफ भुगतान लंबित रहने के कारण शुक्रवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। इस दौरान सफाईकर्मियों ने कार्यपालक पदाधिकारी को एक आवेदन देकर राशि भुगतान करने की मांग की। सफाईकर्मियों ने बताया कि एक अक्टूबर 2023 से एक जून 2024 तक किए गए कार्य के दौरान उनकी मजदूरी से नियमित रूप से ईपीएफ की कटौती हुई, लेकिन यह राशि अब तक उनके खातों में जमा नहीं की गई। कई बार लिखित और मौखिक शिकायतों के बावजूद केवल आश्वासन ही मिला। सफाई एजेंसी संचालक रंजीत सिंह ने बताया कि पिछले चार महीनों से नगर पंचायत कार्यालय उनका भुगतान रोककर रखा है, जिसके चलते वह सफाईकर्मियों की मजदूरी नहीं दे पा रहे हैं। मुख्य पार्षद यशोदा देवी ने कहा कि मजदूरों से बात कर हड़ताल खत्म करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने इस समस्या के लिए सहायक स्वच्छता पदाधिकारी और कार्यपालक पदाधिकारी की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया। जबकि कार्यपालक पदाधिकारी वीणा वैशाली से संपर्क करने का प्रयास असफल रहा। सफाईकर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से जगह-जगह कूड़े-कचरे का अंबार लगता जा रहा है। गंदगी के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें