एसपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट के कप पर श्रीरामपुर वॉरियर्स ने जमाया कब्जा
नप अध्यक्ष और अन्य गणमान्य ने संयुक्त रूप से किया ट्रॉफी प्रदान फाइनल मुकाबले में

आजाद क्रीड़ा मैदान श्रीरामपुर के तत्वावधान में आईपीएल के तर्ज पर खेले जा रहे क्रिकेट का फाइनल मुकाबला रविवार को आयोजित किया गया। श्रीरामपुर वॉरियर्स की टीम ने फाइनल मैच जीतकर कप पर कब्जा जमाया। इससे पूर्व फाइनल मुकाबला का विधिवत उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्ष किरण देवी, उपाध्यक्ष अनिल यादव, वार्ड पार्षद अमृता कुमारी, पूनम देवी सहित अन्य गणमान्य लोगों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। फाइनल मुकाबला श्रीरामपुर वॉरियर्स और श्रीरामपुर सनराइजर्स के बीच हुआ। श्रीरामपुर सनराइजर्स टीम के कप्तान रितेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। सनराइजर्स की टीम ने निर्धारित 16 ओवर मे सभी विकेट खोकर 132 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीरामपुर वॉरियर्स की टीम ने 15.2 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर कप पर कब्जा जमा लिया। विजेता और उपविजेता टीम को अध्यक्ष किरण देवी, उपाध्यक्ष अनिल यादव एवं अन्य गणमान्य लोगों ने संयुक्त रूप से ट्रॉफी प्रदान किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।