Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsShri Ramapur Premier League Sunrisers Triumph Over Warriors by 22 Runs

प्रीमियर लीग में सनराइजर्स श्रीरामपुर ने 22 रनों से जीता मैच

- सनराइजर्स के मिक्कू को बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए मिला मैन ऑफ द मैच अकबरनगर

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 28 Feb 2025 04:47 AM
share Share
Follow Us on
प्रीमियर लीग में सनराइजर्स श्रीरामपुर ने 22 रनों से जीता मैच

अकबरनगर संवाददाता नगर पंचायत अकबरनगर के आजाद क्रीड़ा मैदान के तत्वाधान में आईपीएल के तर्ज पर खेले जा रहे श्रीरामपुर प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का लीग मुकाबले गुरुवार को सनराइजर्स श्रीरामपुर बनाम श्रीरामपुर वॉरियर्स के बीच आयोजित किया गया। जिसमें सनराइजर्स श्रीरामपुर की टीम ने 22 रनों से मैच जीत लिया। खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स श्रीरामपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स श्रीरामपुर की टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 167 रन का विशाल लक्ष्य खड़ा किया। जिसमें सनराइजर्स श्रीरामपुर के बल्लेबाज मिक्कू ने 20 गेंद में आठ छक्का और तीन चौकों की मदद से ताबड़तोड़ 62 रन बनाए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी श्रीरामपुर वॉरियर्स की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 145 रन ही बना सकी। हालांकि श्रीरामपुर वॉरियर्स की टीम के इमरान ने 30 गेंद में पांच छक्के और 8 चौकों की मदद से ताबड़तोड़ 75 रन बनाए। अंततह टीम को जीत नहीं दिला सका और टीम 22 रनों से मैच हार गई। आयोजन समिति ने मैच में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए सनराइजर्स श्रीरामपुर के मिक्कू को मैन ऑफ द मैच से सम्मानित किया। मैच में निर्णायक की भूमिका रूपेश एवं सोनू, स्कोरर की भूमिका सीटू एवं अभिषेक, कॉमेंटेटर की भूमिका रितिक ने निभाया। आयोजक समिति ने बताया कि अगला मुकाबला शुक्रवार को श्रीरामपुर इंडियंस बनाम श्रीरामपुर सुपर किंग्स के बीच आयोजित किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें