Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsShortage of Cough Syrup and Medicines at Mayaganj Hospital Urgent List Requested by Superintendent
दवा से लेकर कई जरूरी संसाधन खत्म, अधीक्षक ने मांगी सूची
भागलपुर के मायागंज अस्पताल में कफ सीरप सहित कई दवाओं का टोटा हो गया है। अस्पताल के अधीक्षक डॉ. केके सिन्हा ने सभी विभागों से जरूरी दवाओं की सूची मांगी है, ताकि जनवरी के पहले सप्ताह में उनकी मांग...
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 2 Jan 2025 12:36 AM
भागलपुर, वरीय संवाददाता मायागंज अस्पताल में कफ सीरप जैसी कई दवाओं का टोटा हो गया है तो जांच के कई संसाधन खत्म हो चुके हैं। इसको लेकर मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. केके सिन्हा ने सभी विभागाध्यक्षों व प्रभारियों से जरूरी दवाओं व संसाधनों की सूची मांगी है। ताकि जनवरी के पहले सप्ताह में उसे पोर्टल पर अपलोड करते हुए उसकी मांग की जा सके। अधीक्षक ने बताया कि ज्यादातर विभागों व कोषांगों से जारी सामानों व दवाओं की सूची आ चुकी है। जहां से नहीं मिला है, वहां पर रिमाइंडर भेजा गया है। पूरी सूची मिलने के बाद जनवरी के दूसरे सप्ताह में अपलोड कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।