Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsShort Circuit Causes House Fire in Nayagaon Thousands Worth of Goods Lost

खगड़िया : शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, हजारों के सामान राख

परबत्ता में नयागांव शिरोमणी टोला के वार्ड नं 7 में शनिवार को बिजली के शॉर्टसर्किट से एक घर में आग लग गई। पीड़ित सुधीर यादव का घरेलू सामान जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 26 Oct 2024 05:33 PM
share Share
Follow Us on

परबत्ता I एक प्रतिनिधि प्रखंड के नयागांव शिरोमणी टोला स्थित वार्ड नं 7 में शनिवार को बिजली के शॉर्टसर्किट से एक घर में आग लगने से हजारों मूल्य के घरेलू सामान जलकर राख हो गए I पीड़ित व्यक्ति नयागांव शिरोमणी टोला गांव निवासी सुधीर यादव बताया जा रहा है I प्राप्त जानकारी अनुसार रिमझिम बारिश के उपरांत विभाग द्वारा बिजली की मरम्मत उपरांत बिजली सप्लाई दी गई I इसी बीच सुधीर यादव के घर में बिजली की शॉर्टसर्किट से आग लग गई I इस दौरान घर में रखें कपड़ा व हजारों रुपए मूल्य के घरेलू सामान जलकर राख हो गए। हालांकि स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक घरेलू सामान जलकर राख हो गया। इधर सीओ मोना गुप्ता ने बताया कि घटना की सूचना उन्हें मिली है I संबंधित राजस्वकर्मी को घटनास्थल जांच के लिए भेजा गया है I जांच रिपोर्ट के बाद अगली प्रक्रिया की जाएगी I

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें