Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsShocking Potassium Levels Discovered in Bhagalpur Groundwater Testing

गंगा के नजदीक पोटेशियम की कमी, कोसी के पास बहुलता

भागलपुर के भूजल में मौजूद रसायन की सर्वे रिपोर्ट सीजीडब्ल्यूबी ने जारी की पीएचईडी

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 25 April 2025 05:55 AM
share Share
Follow Us on
गंगा के नजदीक पोटेशियम की कमी, कोसी के पास बहुलता

हिन्दुस्तान एक्सक्लूसिव भागलपुर, वरीय संवाददाता। भागलपुर में विभिन्न स्थलों के भूजल में मौजूद रसायनों की परीक्षण रिपोर्ट आ गई है। इसमें सबसे चौंकाने वाली बात पोटेशियम की मात्रा को लेकर है। सेंट्रल ग्राउंड वाटर बोर्ड (सीजीडब्ल्यूबी) ने रिपोर्ट में पाया कि गंगा के नजदीक वाले स्थलों से लिए गए सैंपल में पोटेशियम की कमी है। जबकि कोसी नदी के पास से लिए सैंपल में अधिकता है। सीजीडब्ल्यूबी ने वर्ष 2022-2023 की रिपोर्ट सरकार को जमा कर दी है। पीएचईडी ने भागलपुर में पोटेशियम की कमी-अधिकता का सर्वे रिपोर्ट जारी की है।

घोघा में पोटेशियम मानक से कम, बिहपुर में अधिक

रिपोर्ट में बताया गया कि कहलगांव के घोघा में पोटेशियम की कमी है। यहां मानक से काफी कम मात्रा में पोटेशियम है। जबकि बिहपुर में मानक से अधिक मात्रा में पोटेशियम है। दरअसल, पीएचईडी ने ही जिले के 13 जगहों के पानी के सैंपल जांच के लिए सीजीडब्ल्यूबी को दिया था। रिपोर्ट में नवगछिया में चार जगहों पर पोटेशियम की मात्रा अधिक पाई गई। पीएचईडी के अभियंता बताते हैं कि पोटेशियम मानव जीवन से लेकर कृषि क्षेत्र में अहम भूमिका निभाता है। पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता दिलीप कुमार बताते हैं कि मानव जीवन में पोटेशियम की मात्रा 3.5 से 5.2 मिली इक्विवेलेंट प्रति लीटर मान्य है।

पोटेशियम मानव जीवन से लेकर कृषि क्षेत्र में जरूरी

पौधा संरक्षण के सहायक निदेशक सुजीत कुमार पाल बताते हैं कि पोटेशियम, जिसे पोटाश भी कहा जाता है, एक आवश्यक पोषक तत्व है। जो पौधों की वृद्धि और विकास के लिए महत्वपूर्ण है। पोटेशियम पौधों को सूखा, उच्च और निम्न तापमान, कीटों और बीमारियों का सामना करने में मदद करता है। पोटेशियम मानव जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है। जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मेडिसिन विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. आनंद कुमार बताते हैं, पोटेशियम मांसपेशियों के कार्य, हृदय की धड़कन, तंत्रिका तंत्र के संकेत और रक्तचाप को नियंत्रित करने में मदद करता है। पोटेशियम की कमी से गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं।

जानिए कहां कितनी मात्रा में है पोटेशियम

सैंपल स्थल मात्रा (मिली इक्विवेलेंट प्रति लीटर)

मदरौनी चौक रंगरा 4.38

बिहपुर 6.24

नवगछिया 4.17

मड़वा (बिहपुर) 3.54

(ये कोसी से सटे हिस्से हैं)

अकबरनगर 1.83

भागलपुर 1.14

घोघा 0.01

हरचंदपुर (कहलगांव) 1.55

जगन्नाथपुर (कहलगांव)1.04

पीरपैंती 1.2

सबौर 1.95

शाहकुंड 0.98

सुल्तानगंज 1.33

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें