सुपौल: चौकीदार के आकस्मिक निधन से शोक
भीमपुर थाना में कार्यरत 53 वर्षीय चौकीदार रामदेव पासवान का मंगलवार रात आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन से परिवार और क्षेत्र में शोक की लहर है। रामदेव 21 अगस्त 2003 से चौकीदार के पद पर कार्यरत थे। उनके...
बलुआ बाजार, एक संवाददाता। भीमपुर थाना में कार्यरत 53 वर्षीय चौकीदार का मंगलवार की रात क्षेत्र भ्रमण से लौटने के बाद सेवाकाल में आकस्मिक निधन से थाना सहित क्षेत्र में शोक की लहर। भीमपुर थाना में कार्यरत रामदेव पासवान मंगलवार की रात अपने घर में अंतिम सांस ली। उनके निधन से परिजनों समेत आसपास की क्षेत्र में मातमी सन्नाटा है। उन्होंने 21 अगस्त 2003 से ही भीमपुर थाना में चौकीदार के पद पर अपना सेवा दे रहे थे। उनका पुत्र प्रकाश कुमार ने बताया कि दो दिन पूर्व क्षेत्र भ्रमण से घर लौटने के बाद अचानक उनका तबियत बिगड़ गया था। तबियत बिगड़ने के बाद तत्काल उपचार के बाद उन्हें हॉस्पिटल जाने हेतु तैयारी की जा रही थी ।शोक व्यक्त करने वालो में मुखिया रंजन कुमार भारती, एएसआई अरुण कुमार, एएसआई रमण कुमार, सूरज कुमार, शंकर पासवन, कृत्यानंद मंडल, अशोक मेहता, अर्जुन मेहता, बेदो मंडल, मनिबोध सिंह, कृष्णदेव कुमार आदि का नाम शामिल हैं। इस बाबत एसपी शैशव यादव ने बताया कि उनकी मौत सभी को आहत करने वाली है। उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से जो भी कार्रवाई होगी, हर संभव वह किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।