Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsShivaratri Preparations in Bhagalpur Rituals and Celebrations Planned

महाशिवरात्रि 26 को, सरस्वती पूजा के दिन उठा बाबा का तिलक

शिवशक्ति मंदिर में बाबा भोलेनाथ को मिठाई, फल, फूल, वस्त्र आदि चढ़ाया गया एक

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 4 Feb 2025 03:33 AM
share Share
Follow Us on
महाशिवरात्रि 26 को, सरस्वती पूजा के दिन उठा बाबा का तिलक

भागलपुर, वरीय संवाददाता। शहर के शिवालयों में शिवरात्रि की तैयारी शुरू हो गयी है। कई जगहों पर सोमवार को बाबा भोलेनाथ का तिलक उठाया गया। आदमपुर स्थित शिवशक्ति मंदिर में महंत अरूण बाबा के नेतृत्व में बाबा भोलेनाथ का शृंगार किया गया। दूध, गन्ने के रस आदि से अभिषेक हुआ। शिवभक्त दिनेश मंडल ने बताया कि तिलक में बाबा भोलेनाथ को मिठाई, फल, फूल, वस्त्र आदि चढ़ाया गया। इस दौरान अब्बन दा, टुन्ना, राजेश, विवेक यादव, शंकर पंडित आदि मौजूद थे। उधर एक दिल समिति की ओर से महाशिवरात्रि पर शिव बारात निकाली जायेगी। बारात चुनिहारी टोला स्थित श्री राणी सती मंदिर के पास वाले धर्मशाला से निकलेगी। अध्यक्ष सौरभ जोशी ने बताया कि देवों के देव महादेव की बारात 26 फरवरी को भव्य तरीके से निकलेगी। इससे पूर्व नौ फरवरी को बाबा भोलेनाथ का तिलक उठाया जायेगा। यहां के दर्जनों शिवभक्त बासुकीनाथ जाकर बाबा का शृंगार करेंगे। बारात मंदिर से कोतवाली, स्टेशन चौक वेरायटी चौक, खलीफाबाग होते हुए मंदिर पहुंचेगी। फिर मंदिर में भगवान शिव-पार्वती की विवाह संपन्न कराया जायेगा।

दुधेश्वरनाथ मंदिर में बनारस के पंडितों द्वारा होगा बाबा का अभिषेक

शिवरात्रि के दिन बरारी स्थित हाउसिंग बोर्ड में एक कन्या का विवाह कराया जायेगा। शिवभक्त रत्नेश कुमार सिंह ने बताया कि महाशिवरात्रि की तैयारी शुरू हो गयी। बाबा दुधेश्वरनाथ मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया जायेगा। यहां बनारस के 11 पंडितों द्वारा बाबा का अभिषेक व शृंगार किया जायेगा। इस दिन एक गरीब कन्या का विवाह होगा। बारात पक्ष का स्वागत हाउसिंग बोर्ड के लोग करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें