Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरShivalinga found wrapped in a living snake near Bateshwar temple

बटेश्वर मंदिर के पास जिंदा नाग से लिपटा मिला शिवलिंग

बटेश्वर मंदिर के पास जिंदा नाग से लिपटा मिला शिवलिंगबटेश्वर मंदिर के पास जिंदा से लिपटा मिला शिवलिंगबटेश्वर मंदिर के पास जिंदा से लिपटा मिला...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 2 Nov 2020 03:16 AM
share Share

प्राचीन व प्रसिद्ध शैव स्थल बटेश्वर नाथ महादेव मंदिर के पास रविवार को मिट्टी खुदाई के क्रम में पत्थर का एक प्राचीन शिवलिंग मिला। उस दौरान एक जिंदा काला नाग लिंग विग्रह को लपेटे हुए था। लोगों के जुटने पर नाग पहाड़ी पर जंगल की ओर चला गया। अरघा समेत शिवलिंग के मिलने की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई तथा लोग आस्था से शीश नवाने लगे।मंदिर के पास सीढ़ी का निर्माण कराया जा रहा है तथा उसी स्थल पर एक पंडा द्वारा भी मिट्टी काटी जा रही थी।

इसी क्रम में मिट्टी का ढेर भड़ककर नीचे आ गिरा, जिसमें से सर्प लिपटा शिवलिंग मिला। यह लोगों के लिये कौतूहल का विषय बन गया। ओरियप पंचायत के मुखिया त्रिभुवन शेखर झा ने बताया कि नाग से लिपटे शिवलिंग को देख लोगों में आस्था जग गई। बताया कि सोमवार को उक्त लिंग को गंगाजल से अभिषेक कर विधिवत बटेश्वर मंदिर में ही स्थापित कराया जाएगा। इस दिशा में पंडितों से भी राय ली जा रही है। मालूम हो कि पूर्व में भी बटेश्वर में कई शिवलिंग मिले थे। बूढ़ानाथ महादेव मंदिर का वर्षों पहले जब जीर्णोद्धार कराया जा रहा था तो उस वक्त भी एक वाणलिंग शिव मिला था, जिसे उसी मंदिर में रख दिया गया। इसके पहले भी बटेश्वर मंदिर के पास एक शिवलिंग मिला था, जिसे जानकी मैय्या के मंदिर में रखा गया था। मंदिर के आसपास के क्षेत्र के गड्ढानुमा स्थल की भराई पूर्व मुखिया स्व नंदलाल सिंह द्वारा गड्ढों की भराई के लिये मिट्टी लायी जा रही थी तो कई छोटे बड़े शिवलिंग मिले थे, जिसे मिट्टी के अंदर ही ढंक दिया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें