एसएफसी कर्मी को लूटने वाले गए जेल
फरार दो आरोपियों की पुलिस कर रही है खोज हबीबपुर थाना क्षेत्र के बायपास ओवरब्रीज पर एसएफसी कर्मी से लूट में शामिल गिरफ्तार तीनों लुटेरों को सोमवार को कोर्ट पेशी के बाद जेल भेजा दिया गया...
शिकंजाफरार दो आरोपियों की पुलिस कर रही है खोजहबीबपुर बायपास ओवरब्रिज पर हुई थी घटना भागलपुर, वरीय संवाददाताहबीबपुर थाना क्षेत्र के बायपास ओवरब्रिज पर एसएफसी कर्मी से लूट में शामिल गिरफ्तार तीनों लुटेरों को सोमवार को कोर्ट पेशी के बाद जेल भेज दिया गया। इस मामले में फरार दो आरोपियों की पुलिस खोज कर रही है। लुटेरों की बाइक भी पुलिस ने बरामद कर ली है। थाना प्रभारी मो. दिलशाद ने बताया कि फरार दोनों आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।सुल्तानगंज एसएफसी कार्यालय में पदस्थापित डाटा ऑपरेटर श्रवण कुमार विश्वास से लूट की योजना सुल्तानगंज कुशवाहा टोला के शातिर बदमाश नीतीश चौधरी ने तैयार की थी। उसके बाद बरारी थाने के बनिया टोली में घटना की सुबह टिकिया टोली के मो. मिनाज और मो. बेताब के साथ योजनाबद्ध तरीके से लूट की घटना को अंजाम दिया। लूट के बाद नीतीश चौधरी एसएफसी कर्मी की बाइक लेकर सुल्तानगंज चला गया। नंबर प्लेट बदलकर बाइक से वह घाट रोड में घुमने लगा। पुलिस टीम साइबर सेल की मदद से सुल्तानगंज कुशवाहा टोला पहुंचकर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी ने कहा कि लूटी गई बाइक, मोबाइल और पांच हजार नकद बरामद कर लिया गया गया है। सोने व हीरे की अंगूठी बिक्री के लिए एक व्यक्ति को दिया है। इसके साथ ही लूट व चोरी का सामान खरीदने वाले एक अन्य व्यक्ति की पुलिस खोज कर है। गिरफ्तार लुटेरों ने अपराध स्वीकार कर लिया है। मालूम हो कि 31 मई की सुबह नौ बजे जगदीशपुर थाने के देसरी गांव के एसएफसी कर्मी से दिनदहाड़े लूट की घटना घटी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।